भारतीय मजदुर संघ बैतुल के पर्यावरण मंच द्वारा हनुमान जन्म उत्सव दिनाक 27/4/2021 से घर आँगन संजवीनी अभियान की शुरुवात की जा रही है
सारनी:- यह अभियान 27/4/2021 से प्रारंभ होकर तुलसी विवाह तक चलेगा जिसमें इन जीवन दायिनी औषधीय पौधों का रोपण एवम गुणों का महत्व बताया जाएगा नगर पालिका मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत अपने घर पर परिवार सहित तुलसी का पूजन कर की एवम जानकारी देते हुए बताया। अभियान तीन चरणों में संपादित किया जाएगा 1 पहला चरण : पहले चरण में सभी कार्यकर्ताओं को अभियान का प्रारंभ अपने घर से करना है इस चरण में हनुमान जन्म उत्सव के दिन अपने घरों में यथा संभव तुलसी गिलोय और एलोवेरा का रोपण करना है और पहले से लगे है तो तुलसी के पौधे का पूजन परिवार सहित करे और तुलसी के गुणों के बारे में उसके आध्यात्मिक महत्व और आयुर्वेद के महत्व को रेखाकिंत करना है इसी प्रकार गिलोय और ऐलोवेरा के पौधों का भी करना है और कम से कम पांच अपने सहयोगी परिवारों को इस हेतु प्रोत्साहित करना है और पौधे उपलब्ध करा सके तो ओर अच्छा होगा । इस चरण में आगे तुलसी के महत्व को बताएं और तुलसी के पौधे का संग्रह हमारे घर की वाटिका में हो जाए यह पहले चरण का काम है
2 . दूसरे चरण में हमने तीन पौधे चयनित किये है नीम पीपल और बरगद इन तीनो का भी अपना आध्यात्मिक महत्व भी है और आयुर्वेदिक महत्व भी । दूसरे चरण में नीम की निम्बोली का संग्रह कर उसे जमा किया जाएगा और वर्षा काल मे उसे समीप के पार्क फारेस्ट में उसे फेंक देना है ताकि निम्बोली बारिश के पानी के साथ बहकर दूर दूर तक धीरे धीरे पौधे का आकार ले लेगी । इसी प्रकार अपने क्षेत्र में जंहा जगह हो धार्मिक स्थान पर पीपल और बरगद का पौधों का रोपण करना है ये देखना है वंही रोपा जाए जंहा देख रेख हो सके घर मे भी बोन साइज के बरगद पीपल गमले में भी रोपण करने हेतु प्रोत्सहित कर सकते है इस कार्य को भी प्रत्येक संघ अपने स्तर से योजना बना कर कर सकता है इस प्रकार दूसरा चरण पूरा करेंगे।। 3 तृतीय और अंतिम चरण में इन 6 पौधों के बारे में प्रचार किया जाएगा और आज के समय मे इनके महत्व और उपयोगिता को लेकर छोटे छोटे समहू में चर्चा आयोजित की जायेगी और समापन कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा इस प्रकार यह पूरा अभियान चलाने का एक प्रयास भारतीय मजदुर संघ के पर्यावरण मंच द्वारा किया जा रहा है आप सभी भारीतय मजदुर संघ के वरिष्ठ जन तथा सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि इस अभियान से जुड़कर अभियान को सफल बनायें सभी महासंघ सभी संघ इस अभियान में सहभागी बने तथा इसे सफल बनायें ऐसी अपेक्षा है।।