शाहपुर के धर्मेन्द्र मालवीय ने कोरोना पर पाई विजय

RAKESH SONI

एक फोन कॉल पर मौजूद हैं स्वास्थ्य कर्मी

यदि कोई कोविड के मरीज हैं और घर पर है किसी प्रकार की परेशानी तो आ सकते हैं कोविड केयर सेंटर शाहपुर

शाहपुर के धर्मेन्द्र मालवीय ने कोरोना पर पाई विजय

बैतूल:- जिले के शाहपुर निवासी 28 वर्षीय श्री धर्मेन्द्र मालवीय पेशे से किराना व्यवसायी हैं। इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर शाहपुर में भर्ती किया गया। पूर्णतः स्वस्थ होने के उपरांत 25 अप्रैल 2021 को इन्हें कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गई।

श्री धर्मेन्द्र बताते हैं कि ड्यूटी के अतिरिक्त भी यहां चिकित्सक एवं स्टाफ बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। एक फोन कॉल करने पर आपकी समस्या के समाधान हेतु स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं। यदि कोई कोविड के मरीज घर पर हैं और उन्हें कोई परेशानी है तो वे कोविड केयर सेंटर शाहपुर में आकर उपचार करा सकते हैं एवं नि:शुल्क सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उनका कहना है कि यहां बेहतर चाय-नाश्ता एवं भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई गईं हैं। वे बेहतर सुविधाओं के लिये शासन का आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!