सदाबहार नग्मे गाकर बढ़ा रहे दर्शकों का हौसला :- मनोज कामड़े

RAKESH SONI

सदाबहार नग्मे गाकर बढ़ा रहे दर्शकों का हौसला :- मनोज कामड़े

सारनी:- जे बी एम सारनी पर आने वाला पल जाने वाला है … आके तेरी बाहों में ……तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल हैं… हर किसी को नहीं मिलता … और इस दिल में … जैसे कई गाने, ऑनलाइन संगीत की महफ़िल में लाइव शो के माध्य्म से सारनी शहर के एक पेशेवर गायक मनोज कामड़े गायक ने अपनी आवाज़ का जादू इतना ज़ोर से चलाया है कि वह अपने मोबाइल पर अपने गाने गाते हुए 2 घंटे तक खड़े रहे। जय बाबा मठारदेव सारनी{ जे बी एम सारनी} के लाइव म्यूजिक द्वारा आयोजित इस संगीत समारोह में मुंबई दिल्ली पुणे जैसे बड़े बड़े महानगरों से ही नही बल्कि अमेरिका ऑस्ट्रेलिया फिजी कनाडा अफ्रीका न्यूयॉर्क नेपाल के संगीत प्रेमी एक साथ जुड़कर इस लाइव शो को एन्जॉय करते है गायक मनोज कामड़े भजन तो गाते ही है पर घर बैठे फिल्मी गीतों की महफ़िल से भी लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे है मनोज कामड़े ने इस फेसबुक ऑनलाइन संगीत की प्रसिद्धि का आनंद लिया है कोरोना अवधि को ध्यान में रखते हुए फेसबुक पेज जे बी एम सारनी द्वारा संगीत का आयोजन कर के लोगो का मनोरंजन कर रहे संचालक मनोज कामड़े ने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण पूरे देश में शोक के दौर से गुजर रहा है जे बी एम सारनी संगीत ने शोक के इस चरण के दौरान एक सकारात्मक पहल में इस ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में सैकड़ो संगीत प्रेमी आनंद लेते हुए गीतों की महफ़िल में शामिल होते है जबकि दर्शकगण टिप्पणी बॉक्स में उनसे अपने गीतों की भी मांग करके अपने पसन्द के गानों को सुनते है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!