बोरदेही निवासी मालती ने कोरोना को दी मात
बैतूल:- जिले के विकासखण्ड आमला के ग्राम बोरदेही निवासी 48 वर्षीय श्रीमती मालती पति श्री सायबू को कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत कोविड केयर सेंटर आमला में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक द्वारा दिए गए उपचार, नर्सेस एवं स्टाफ द्वारा की गई उचित देखभाल के उपरांत स्वस्थ होकर 23 अप्रैल को इन्हें कोविड केयर सेंटर आमला से डिस्चार्ज किया गया।
श्रीमती मालती ने बताया कि कोरोना एक घातक एवं गंभीर बीमारी है, डॉक्टर द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए कोरोना की बीमारी से बचाव किया जा सकता है, साथ ही अपने मनोबल को भी मजबूत बनाए रखना आवश्यक है। स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट होकर जाते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड केयर सेंटर आमला के स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
Advertisements
Advertisements