सातनेर निवासी 60 वर्षीय कमलती घिडोड़े कोरोना को मात देकर पहुंची घर

RAKESH SONI

सातनेर निवासी 60 वर्षीय कमलती घिडोड़े कोरोना को मात देकर पहुंची घर

बैतूल:- जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम सातनेर निवासी 60 वर्षीय श्रीमती कमलती पति श्री दशरथ घिडोड़े को बुखार एवं घबराहट होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में 16 अप्रैल को लाया गया। इनकी कोविड की जांच रेपिड एंटीजन किट द्वारा की गई, जिसमें श्रीमती कमलती बाई पॉजिटिव पायी गयीं। इनका ऑक्सीजन स्तर 75 होने पर इन्हें तत्काल कोविड केयर सेंटर आठनेर में भर्ती कर ऑक्सीजन दी गई एवं आवश्यक उपचार किया गया।

कोविड केयर सेंटर आठनेर के चिकित्सकों की पूरी टीम (जिसमें सेंटर प्रभारी डॉ. सुमित पटैया, डॉ. दिव्यांशु पोटफोड़े , डॉ. विनोद साहू , डॉ. संदीप लोनारे, डॉ. सुशील सोनी व स्टाफ के अन्य सदस्य सम्मिलित रहे) ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से श्रीमती कमलती बाई की देखरेख की। उनकी सकारात्मक सोच बनाकर कोरोना से जीतने के लिए उन्हें निरंतर प्रेरित किया गया। शुक्रवार 23 अप्रैल को श्रीमती कमला बाई का ऑक्सीजन स्तर 97 होने पर उन्हे कोविड गाइडलाइन के अनुसार कोविड केयर सेंटर आठनेर से डिस्चार्ज किया गया। श्रीमती कमलती बाई ने स्वास्थ्य टीम का आभार माना।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!