सिद्धार्थ साहू ने डॉ योगेश पंडाग्रे जी का माना आभार
सारनी। भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ साहू ने
विधायक डॉ. योगेश पंडागरे जी द्वारा विधायक निधि से कोरोना की रोक थम एवं उपचार हेतु सामुदायिक आमला के लिए एक्सरा मशीन एवं osxigen मशीन कंस्ट्रेंटशन करने पर विधायक जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।
सिद्धार्थ साहू ने बताया जो समय चल रहा है इस समय हमें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन, रेमडेसीवीर इंजेक्शन की ज्यादा से ज्यादा मात्रा में हॉस्पिटल में बेड की जरूरत है जो कि निरंतर विधायक जी के द्वारा अपने विधानसभा छेत्र की जनता के लिए कार्य किये जा रहे है।।
यह समय कोरोना से लड़ने का समय है ना कि 1 दूसरे पर उंगली उठाने का आमला सारणी के आदरणीय विधायक डॉ.योगेश पंडागरे जी निरंतर अपने छेत्र की जनता की सेवाओं में लगे हुए है .ओर विधायक जी का कहना है कि वो हर संभव कार्य जो आमला सारणी विधासभा के लिए आवश्यक होगा हर संभव कार्य करेंगे।
यदपि विपक्षियों द्वारा निरतंर कभी विधायक जी को सोशल मीडिया के माध्यम बदनाम किया जा रहा है तो कभी सांसद जी को हमे 1 दूसरे पे उँगली उठाने की अपेक्षा इस बात पर महत्व देना चाहिए कि हम इस वैश्विक महामारी से कैसे बचें और कैसे सुरक्षित रहे।।।
सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेट फॉर्म है परंतु उसका गलत तरीके से उपयोग कर जनता को बढकना पूर्णतः गलत है. अगर कही कोई कमी रहती है तो आप भी जनता है आप भी आदरणीय हमारे जनप्रतिनिधियों से सीधे संपर्क कर सकते है परंतु ऐसी ओछी राजनीति पूर्णतः गलत है यह समय हम सबको साथ मिलकर कोरोना से लड़ना है ना कि आपस मे।।।