सारणी क्षेत्र में उठी जल्द ही covid सेंटर बनाने की मांग

RAKESH SONI

सारणी क्षेत्र में उठी जल्द ही covid सेंटर बनाने की मांग

सारनी :- सारणी के भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ साहू ने बताया की…
सारणी क्षेत्र में 2 बड़े उद्योग है कोल माइन और पावर प्लांट यहां की जनसंख्या करीब 70-75 हजार लोगो की है जो कि गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार अति आवश्यक उद्योग में कार्यरत कर्मचारियो एवं उनके परिवरजनों के स्वास्थ को लेकर किसी भी प्रकार की सुविधा अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है जिस से क्षेत्र में अगर कोरोना महामारी व्यापक स्तर पर फ़ैल गई तो इस से निपटने के लिए लोग या तो नागपुर भोपाल या बैतूल जाने पर मजबूर हो जायेगे और सबसे बड़ी दुविधा यह है की अन्य स्थानों पर पहले से ही सुविधाओं का अभाव है
ऐसे में अगर बाहर के अस्पतालों में कॉरोना मरिजो को बेड ऑक्सीजन नहीं मिली तो वह कैसे जीवित रह पाएगा और यदि वाहा तक पहुंचने के पूर्व ही मरीज दम तोड दे तो इसका जवाबदार कौन होगा । काफी गंभीर विषय है हमारे क्षेत्र में ही कोरॉना संकट से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था क्यू नहीं की जा रही है। Wcl का बड़ा अस्पताल जिसमें पर्याप्त बेड है वाहा सिर्फ ऑक्सीजन वेंटिलेटर और रेमदिसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करके हम हमारे क्षेत्र के निवासियों को इस महामारी से निपटने के लिए राहत दे सकते है । यह वायरस जानलेवा होता जा रहा है । मेरा सभी मजदूर संगठन राजनीतिक संगठन और क्षेत्र के सांसद और विधायक से निवेदन है कृपया करके सारणी में कोविड केयर सेंटर तत्काल बनाया जाए क्युकी यहां के निवासी केवल आपके वोटर नहीं अपितु आपकी जिम्मेदारी भी है

अगर आप चाहे तो क्षेत्र में इस महामारी के प्रकोप से यहां के नागरिकों को बचाने के लिए पहले से है व्यवस्था की जा सकती है और लोगो की जान बचाई जा सकती है।

उम्मीद है कि शासन प्रशासन मेरे इस निवेदन पर विचार करेंगे और क्षेत्र के नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाने पर विचार करेंगे।।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!