Betul crime samachar: बैतूल पुलिस ने गंज क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज प्रकरण का किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

RAKESH SONI

Betul crime samachar: बैतूल पुलिस ने गंज क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज प्रकरण का किया खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार


बैतूल। बैतूल पुलिस ने गंज क्षेत्र में व्यवसायी अशोक पवार की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हत्या का कारण संपत्ति में लालच बताया जा रहा है, जिसमें मृतक की पत्नी के मायके पक्ष द्वारा एक आरोपी को मुंह बोला भाई मानकर संपत्ति में हिस्सेदारी देने की बात कही गई थी। इसी कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18 मार्च 2025 को रात करीब 09:39 बजे, फरियादी रमेश पवार को दुकान के पास स्थित दुकानदार वरु आहुजा ने फोन पर सूचना दी कि उनके छोटे भाई अशोक पवार दुकान के काउंटर पर अचेत अवस्था में पड़े हैं और उनके सीने से खून निकल रहा है। सूचना मिलते ही फरियादी अपने छोटे भाई मनोज पवार एवं किरायेदार सुशील चौरे के साथ तुरंत दुकान पहुंचे, जहां अशोक पवार काउंटर पर सिर टिकाए हुए थे और गंभीर रूप से घायल थे।
उन्हें तत्काल लस्करे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद न होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बैतूल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उनके सीने पर गोली लगने का निशान है और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि घटना से पहले दो संदिग्ध युवक दुकान के आसपास रेकी कर रहे थे और बाद में उनमें से एक युवक दुकान के अंदर घुसकर अशोक पवार को गोली मारता दिखा। इस आधार पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 118/25, धारा 103(1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

*वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई*

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

*विवेचना एवं साक्ष्य संकलन*
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए।
सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

*गिरफ्तार आरोपीगण*
1. *राजेश गिरी गोस्वामी पिता परसुराम गोस्वामी,* उम्र 30 वर्ष, निवासी शेरपुर, थाना गैरवा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश)

2. *विलेशगिरी पिता सेनगिरी महाराज,* उम्र 40 वर्ष, निवासी पुरानी बिंदवारी, गांधीनगर, तहसील बांदा (उत्तर प्रदेश)

*जब्ती*
घटना में प्रयुक्त वाहन
एक देशी कट्टा

*प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी*
वरिष्ठ अधिकारी
एसडीओपी सुश्री शलिनी परस्ते, एसडीओपी शाहपुर मंयक तिवारी
थाना प्रभारी एवं निरीक्षक
निरीक्षक अरविंद कुमरे (थाना प्रभारी).निरीक्षक रविकांत डहेरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी (प्रभारी, सीन ऑफ क्राइम), निरीक्षक जयपाल इनवाती, निरीक्षक मुकेश ठाकुर
*उपनिरीक्षक*
उनि. इरफान कुरैशी, उनि. नितिन पटेल, उनि. राकेश सरयाम, उनि. रवि शाक्य ,उनि. गजेन्द्र केन
सहायक उपनिरीक्षकउमेश बिल्लारे, सउनि किशोरीलाल सल्लाम
*प्रधान आरक्षक,* प्रआर हितुलाल, प्रआर चन्द्रकिशोर,प्र आर मयुर प्रआर शुभाष माकोड़े

*आरक्षक*
आर अनिरुद्धयादव , आर नितिन आर नवीन,आर शिव, आर सुरजीत जाट, आर मोहित भाटी, आर मनोज कोलारे, आर नरेन्द्र, आर धीरज काले, आर नीरज पांडे,

*विशेष टीमों का योगदान*
*सायबर टीम:*
उनि अश्विनी चौधरी, आर राजेन्द्र, आर बलराम, आर दीपेन्द्र, आर पंकज

*सीसीटीवी विश्लेषण टीम:*
आर विजय, आर हेमंत, आरऔर आकांक्षा तिवारी

*निष्कर्ष*
बैतूल पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार प्रयासरत है।
बैतूल पुलिस आम जनता को यह विश्वास दिलाती है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!