Sarni samachar: विधायक डॉ. पंडाग्रे एवं उइके ने हवन-पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ किया बाबा मठारदेव के मेले का शुभारंभ, 10 दिन होंगे रंगारंग कार्यक्रम
एतिहासिक मेले में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, विधायक ने सारनी को विकसित बनाने का का संकल्प दोहराया, नपाध्यक्ष बोले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को देंगे हर सुविधा।

सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले का रविवार 12 जनवरी को भव्य शुभारंभ हुआ। हवन-पूजन, ध्वजारोहण के बाद आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। आगामी 10 दिनों तक यहां धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
मठारदेव बाबा मेला प्रांगण में सुबह 10 बजे पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद हवन और आरती की गई। आरती के पश्चात बाबा के प्रतीक स्वरूप ध्वज का वंदन किया गया। आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, राजेश आहूजा, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम संपन्न काराया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि सारनी एहतिहासिक नगरी है। इसे विकसित करने का संकल्प लिया है। इसी तारतम्य में सारनी में 660 मेगावाट की इकाई, दो कोयला खदानें, सीमेंट फैक्ट्री, एक गुड्स स्टेशन की सौगात यहां के लोगों को मिली है। घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके के लिए उन्होंने कहा कि उइके मैडम और वे स्वयं मिलकर एक और एक ग्यारह हो गए हैं। खदानें घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में होगी तो प्लांट सारनी में। दोनों क्षेत्रों में हजारों करोड़ों रूपए की परियोजनाएं आई हैं। उन्होंने कहा एक अन्य 660 मेगावाट इकाई के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका ने भव्यता लाई है। इतना ही नहीं सारनी में खेल, पर्यटन, उद्योग सभी क्षेत्रों में सतत विकास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मेले में आने वाले दुकानदारों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी नगर पालिका की टीम तैनात है। नगर पालिका ने उत्कृष्ट दर्जे की व्यवस्थाएं मेले में उपलब्ध कराई है। मेले में आगामी 10 दिनों तक आनंद उत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता मनीष धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोड़े, शिवकली बबलू नरें, हरिता पाल, बेबी ठाकुर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, मो. जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, संगीता धुर्वे, कविता राजेश पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज कुमार डेहरिया, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, रेखा सुनील भलावी, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, एसडीओरी रोशन जैन, टीआई देवकरण डेहरिया, पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, नागेंद्र निगम, दीपक पटेल, सुधा चंद्रा, किशोर चौहान, भगवान जावरे, जगन्नाथ डेहरिया, श्याम मदान, संजय अग्रवाल, बंडू माकोड़े साहेबराव पंडाग्रे, रमेश हारोड़े, जीपी सिंह, दीपक वर्मा, भरत सिंह, कमल जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।