Sarni samachar:परिषद के विशेष सम्मेलन में मठारदेव मेले आयोजन को लेकर चर्चा  मठारदेव बाबा मेले में ठेकेदारों की सख्ती से होगी निगरानी, वास्तविक दुकानदार ही लगा सकेंगे दुकानें, ठेकेदारों के कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी

RAKESH SONI

Sarni samachar:परिषद के विशेष सम्मेलन में मठारदेव मेले आयोजन को लेकर चर्चा 

मठारदेव बाबा मेले में ठेकेदारों की सख्ती से होगी निगरानी, वास्तविक दुकानदार ही लगा सकेंगे दुकानें, ठेकेदारों के कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी

मेला आयोजन को लेकर नगर पालिका में परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन, रंगरोगन, सीढ़ियों के सुधार कार्य, टेंट, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य कार्यों की दरों को मंजूरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के री-टेंडर।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में सोमवार 30 दिसंबर को श्री मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मेले से संबंधित विभिन्न कार्यों को लेकर आमंत्रित की गई निविदाओं की दरों को मंजूरी दी गई। परिषद ने ठेकेदारों के कार्यों की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वास्तविक दुकानदार ही दुकान लगा सकेगा। यदि आवंटित नाम के अलावा दूसरा दुकानदार मिला तो आवंटन निरस्त होगा। ठेकेदारों के कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी किया गया है।

नगर पालिका सभाकक्ष में सोमवार को दोपहर 1 बजे से परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, समस्त पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जारी की गई निविदाओं की दरों को मंजूरी दी गई। इसमें भोजन, टेंट, सीसीटीवी कैमरा, सीढ़ियों की रिपेयरिंग, रंग-रोगन, साफ-सफाई, साज-सज्जा, पार्किंग, सुरक्षा हेतु निजी सुरक्षा गार्ड, लाइटिंग, साउंड सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं की दरों को परिषद ने मंजूरी दी। मेले में वास्तविक दुकानदार द्वारा दुकान लगाए जाने पर जोर दिया गया। यदि कोई भी दुकानदार आवंटित दुकान किराए से देता मिला तो उसका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकानदार से राजस्व एवं विद्युत विभाग उसका परिचय संबंधित आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज लेगा। ठेकेदारों के कर्मचारी विशेषकर पार्किंग स्थल पर लगे कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराना जरूरी होगा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि निविदा में शामिल शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को काम करना होगा। इसके लिए सख्ती से निगरानी की जाएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि निगरानी हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबहे, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता मनीष धोटे, प्रवीण सोनी, शिवकली बबलू नरें, हरिता पाल, बेबी ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, मो. जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव घोटे, आकाश कुमार पंद्राम, संगीता धुर्वे, कविता राजेश पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज कुमार डेहरिया, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, रेखा सुनील भलावी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित पार्षद का परिषद ने किया स्वागत :

वार्ड 33 में उपचुनाव के बाद रेखा सुनील भलावी पार्षद निर्वाचित हुई। निर्वाचन के बाद प्रथम बार परिषद सम्मेलन में उपस्थित होने पर उनका नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!