Horoscope: कैसा रहेगा आज आपका दिन जानते हैं बुधवार के राशिफल एवं पंचांग में
बालाजी पंचांग
मप्र। ज्योतिष केंद्र गांधीनगर मंदसौर मध्य प्रदेश ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा शास्त्री रोला वाले मंगल शांति कालसर्प योग पूजा पित्र शांति संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महामृत्युंजय जप विवाह जन्मपत्रिका वैदिक पुजा पाठ के लिए संपर्क करे हर समस्या का समाधान पाए ज्योतिष वास्तु शास्त्र के द्वारा राशि के रत्न उपलब्ध है
*बुधवार, १८ दिसम्बर २०२४*
*सूर्योदय: ०७:०२*
*सूर्यास्त: १७:४५*
*चन्द्रोदय: २०:४५*
*चन्द्रास्त: ०९:४५*
*अयन दक्षिणायन*
*ऋतु: ⛈️ हेमंत*
*शक सम्वत: १९४६ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत: २०८१ (कालयुक्त) पिंगल*
*संवत्सर क्रोधी*
*संवत्सर (उत्तर) कालयुक्त*
*युगाब्द (कलि संवत) ५१२५*
*मास पौष*
*पक्ष कृष्ण*
*तिथि तृतीया (१०:०६ से चतुर्थी)*
*नक्षत्र पुष्य (२४:५८ से आश्लेषा)*
*योग इन्द्र (१९:३४ से वैधृति)*
*प्रथम करण विष्टि/भद्रा (१०:०६ तक)*
*द्वितीय करण बव (२१:५८ तक)*
*॥गोचर ग्रहा:॥*
==≈=========
*सूर्य धन*
*चंद्र कर्क*
*मंगल कर्क (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*बुध वृश्चिक (उदित, पूर्व, वक्री)*
*गुरु वृषभ (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*शुक्र मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु मीन*
*केतु कन्या*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
==================
*अभिजित मुहूर्त*
*राहुकाल १२:२४ से १३:४४*
*यमगण्ड ०८:२३ से ०९:४३*
*दुर्मुहूर्त १२:०२ से १२:४५*
*अमृत काल १८:३० से २०:०७*
*विजय मुहूर्त १४:११ से १४:५४*
*गोधूलि मुहूर्त १७:४३ से १८:०९*
*सायाह्न सन्ध्या १७:४५ से १९:०५*
*निशिता मुहूर्त २३:५७ से २४:५१*
*ब्रह्म मुहूर्त २९:१६ से ३०:०९*
*राहुवास दक्षिण-पश्चिम*
*होमाहुति मंगल*
*दिशा शूल उत्तर*
*अग्निवास पृथ्वी*
*चन्द्रवास उत्तर*
*शिववास क्रीड़ा में (१०:०७ से कैलाश पर)*
*चौघड़िया विचार*
==≈==========
*॥दिन का चौघड़िया॥*
*१ – लाभ २ – अमृत*
*३ – काल ४ – शुभ*
*५ – रोग ६ – उद्वेग*
*७ – चर ८ – लाभ*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – उद्वेग २ – शुभ*
*३ – अमृत ४- चर*
*५- रोग ६- काल*
*७- लाभ ८- उद्वेग*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*शुभ यात्रा दिशा*
==============
*दक्षिण की ओर चौघडि़या मुहूर्त के अनुसार यात्रा करें, दही खाकर यात्रा करें*
*तिथि विशेष*
===========
*संकष्ट चतुर्थी व्रत*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
========================
*आज २४:५८ तक जन्मे बच्चों के नाम पुष्य नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (हु, हे, हो, डा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
=========≈===
*धनु – ०६:५५ से ०९:००*
*मकर – ०९:०० से १०:४६*
*कुम्भ – १०:४६ से १२:१९*
*मीन – १२:१९ से १३:५०*
*मेष – १३:५० से १५:३०*
*वृषभ – १५:३० से १७:२८*
*मिथुन – १७:२८ से १९:४१*
*कर्क – १९:४१ से २१:५८*
*सिंह – २१:५८ से २४:०९+*
*कन्या – २४:०९+ से २६:२०+*
*तुला – २६:२०+ से २८:३५+*
*वृश्चिक – २८:३५+ से ३०:५१+*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
===============
*शुभ मुहूर्त – ०७:०२ से ०९:००*
*रज पञ्चक – ०९:०० से १०:०६*
*शुभ मुहूर्त – १०:०६ से १०:४६*
*चोर पञ्चक – १०:४६ से १२:१९*
*शुभ मुहूर्त – १२:१९ से १३:५०*
*शुभ मुहूर्त – १३:५० से १५:३०*
*चोर पञ्चक – १५:३० से १७:२८*
*शुभ मुहूर्त – १७:२८ से १९:४१*
*रोग पञ्चक – १९:४१ से २१:५८*
*शुभ मुहूर्त – २१:५८ से २४:०९+*
*मृत्यु पञ्चक – २४:०९+ से २४:५८+*
*अग्नि पञ्चक – २४:५८+ से २६:२०+*
*शुभ मुहूर्त – २६:२०+ से २८:३५+*
*रज पञ्चक – २८:३५+ से ३०:५१+*
*शुभ मुहूर्त -३०:५१+ से ३१:०३+*
*आज का सुविचार*
===============
*अहंकार सत्य सुनने की क्षमता खत्म कर देता है*
*आज का राशिफल*
================
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने पिताजी की सेहत में समस्या महसूस होगी। आप अपने किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप किसी को धन उधार बहुत ही सोच विचार कर दें, क्योंकि आपको उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। किसी मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप पार्टनरशिप में किसी काम को करने की योजना बना सकते हैं, जो आपकी इनकम को बढ़ाएगी। किसी मकान, दुकान, प्लाट आदि की खरीदारी करते समय आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है। संतान किसी खेलकूद के प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी आप कामों को आसानी से पूरा करेंगे। किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचें। कहीं घूमने फिरने का आपको मौका मिल सकता है। किसी मित्र के लिए आप कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर निराशा रहेगी, क्योंकि काम पूरा होने में समस्या आएगी। यदि आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो वहां आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलने की आवश्यकता है। बेफिजूल का खर्च बढ़ने से आपकी टेंशन भी बढ़ेगी, जो आपको परेशानी देगी, इसलिए आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करनी होगी।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*सिंह राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपकी माताजी को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती हैं। निवेश करने के लिए समय शुभ है। जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाएंगे।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की जरूरत रहेगी। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें। किसी खास की आपको याद सता सकती है। नौकरी में यदि कोई समस्या थी, तो आप बदलने के लिए किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है। आप अपने घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। आप किसी रिनोवेशन को भी करने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं। संतान को सेहत संबंधित कोई समस्या हो सकती है, जिसमें आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आप अपने बिजनेस में कुछ योजनाओं को शामिल करेंगे और आपको किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करना भी अच्छा रहेगा। आप धन संबंधित समस्याओं को लेकर ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी समस्या बढ़ने से आपको टेंशन रहेगी। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। माताजी आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जीवनसाथी को किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी दुर रह रहे परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। बिजनेस में आप किसी डील को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने पिताजी की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन नए घर, मकान-दुकान की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने की भी संभावना है। आपको अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखनी होगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए आप तैयारी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। व्यवसाय में आपकी कोई लंबे समय से अटकी हुई डील के भी फाइनल होने की संभावना है। आपको अपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय आप बहुत ही सोच विचार कर लें, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी।