MPPGCL SAMACHAR: कार्यालयीन कर्मचारियों की समस्याओ को लेकर मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन।

सारनी। विद्युत मंडल कर्म यूनियन मध्यप्रदेश शाखा सारनी द्वारा कार्यालयीन कर्मचारियों की समस्यओं का समाधान करने के लिए एक ज्ञापन मुख्य अभियन्ता एस एन सिंह को सौंपा। वर्तमान में प्रति माह कार्मिकों के सेवानिवृत्त होने के कारण कार्यालयीन कर्मचारियों की कमी हो रही है ,जिससे कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जो कार्मिक कार्यरत है उन पर कार्य का दबाव बना हुआ है। सतपुड़ा संकुल की ऐसी स्थिति है कि कुछ कार्यालयों में सेक्शन आफिसर,एकाउंटेंट,स्टेनो, कार्यालय सहायक श्रेणी दो भी नही है। दफ़्तरी कार्यालय का संपूर्ण कार्य संपादित कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन क्रमांक चार में लेखापाल और अनुभाग अधिकारी भी नही है। ऐसे में कार्यालय का संचालन किस प्रकार हो रहा है , प्रशासन ही जाने। सेवानिवृत्ती के कारण पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करना , कार्य का भार सभी वर्गो के कार्मिकों पर पडता है। सभी केडर में चालू प्रभार के आदेश किए गए हैं , लेकिन दफ्तरी केडर में चालू प्रभार नहीं दिए गए हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा सारनी के कार्यालय में कार्यरत दफ्तरी मातृ शक्ति होने के बाद भी अपनी क्षमतानुसार लगभग 2700 से अधिक पेंशनर्स का लेखा जोखा रख रहे हैं , दूसरी ओर प्रत्येक माह सेवानिवृत्ती के कारण पेंशनर्स की संख्या में वृद्धी हो रही है। विद्युत मंडल कर्म यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन दो/तीन में भी दफ़्तरी द्वारा कार्यालय के संपूर्ण कार्य के साथ साथ पेंशन प्रकरण , आकस्मिक निधन के प्रकरण बनाने होते हैं। यूनियन की माँग है कि सभी दफ़्तररियों को चालू प्रभार के आदेश दिए जाए, इसके कारण कंपनी पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आयेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सी पी ठुकराल, नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन ,कार्मिक अधिकारी दिपीका ठाकरे, अंगूरबाला शर्मा,सुधा वागदरे,नमिता रानी शिवली,माया सुहागपुरे सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements