Sarni samachar: सारणी को मिला कॉल फ्यूल सीमेंट पावर प्लांट के लिए रेलवे स्टेशन :- डॉ योगेश पंडाग्रे 

RAKESH SONI

Sarni samachar: सारणी को मिला कॉल फ्यूल सीमेंट पावर प्लांट के लिए रेलवे स्टेशन :- डॉ योगेश पंडाग्रे 

राजनीतिक विरोधी आलोचना करते रहे,आरोप लगाते रहे लेकिन वह इन आलोचनाओं से डिगा नहीं, लड़खड़ाया नही 

सारनी। क्षेत्र के वैभव को पुनर्स्थापित करने के दृढ़ संकल्प को मन मे लिए अडिग हो क्षेत्र का विकास कैसे सुनिश्चित हो और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसी भावना से नित निरंतन प्रयास करने के परिणामस्वरूप विधायक योगेश पंडाग्रे के प्रयास से अब शहर को एक और विकासोन्मुखी सौगात घोड़ाडोंगरी से 15.7 किलोमीटर पहले नागपुर लाइन अथवा 11.86 किलोमीटर पहले (इटारसी लाईन) पर उचित स्थान पर करीबन 125.41 करोड़ रुपए की लागत से निजी रेलवे स्टेशन के रुप मे प्राप्त होने जा रही है।

उक्त रेल्वे स्टेशन का निर्माण आर सी सी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

ह रेल्वे स्टेशन सतपुड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन हेतु स्थापित किया जा रहा जिससे एक नई रेल लाईन जिसमे कोल वेगन के सुचारु आवागमन सुविधा मिल सकेगी जिससे निर्बाध रुप से नवीन स्वीकृत 660 मेगावाट की ईकाई क्रमांक 12, और 13 को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी,साथ ही उक्त रेल्वे स्टेशन से प्रस्तावित क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट हेतु प्लाई ऐश समेत सीमेंट निर्माण हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!