Sarni samachar: अम्मा की गौशाला : तेज रफ्तार डंपर में बैल को मारी टक्कर अम्मा ने निभाया माँ का फर्ज। समाजसेवियों ने कराया उपचार

RAKESH SONI

Sarni samachar: अम्मा की गौशाला : तेज रफ्तार डंपर में बैल को मारी टक्कर अम्मा ने निभाया माँ का फर्ज।
समाजसेवियों ने कराया उपचार

सारनी। आज के इस युग मे जहां कथित बच्चे अपने जन्मदाता माता पिता की सेवा मे ही कोताही बरतने की खबरे यदाकदा प्रकाश मे आती है,वही एक बुजुर्ग महिला बच्चो की तरह ही गायों की सेवा कर रही है और यह दृश्य साक्षात दिखाई पड़ता है तो उस बुजुर्ग महिला की गौ सेवा के समक्ष स्वतः मस्तक झुक जाता है
सारनी दमुआ मार्ग पर आबादी से दुर जहा सम्पूर्ण सुविधाओ के बाबजूद कोई आप हम मे से रहना पसंद नही करे ऐसे स्थान पर विगत कई वर्षों से एक बुजुर्ग महिला जिसे अम्मा के नाम से सब जानते है के द्वारा ऐसे स्थान पर बेहद अल्प सुविधाओ मे गौ सेवा का कार्य कर रही है शनिवार की दोपहर में अम्मा की गौशाला में रह रहे नंदी बैल चारा चराने जब बाहर निकाला तभी राजडोह की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नंदी बेल को टक्कर मार दी जिससे नंदी बैल का एक पैर बुरी तरह से टूट गया टक्कर इतनी जोरदार थी की हाईवे पर बनी पुलिया के नीचे नंदी जा गिरा जानवरो की अपने बच्चो की तरह देख रेख करनी वाली अम्मा का दिल नही माना चुकी नंदी बैल को गंभीर चोट लगी थी आवारा कुत्ते कही नंदी बैल को नुकसान ने पहुंचा दे इसी चिंता को लेकर बेला बाई (अम्मा) ने दो दिन तक पुलिया के नीचे दिनरात जाग कर गौ माता की रक्षा की सोमवार को गौशाला की देखरेख करने वाले जगदीश आहुजा के माध्यम से राह से आने जानें वालो को रोककर पुलिया के नीचे घायल अवस्था में पड़े नंदी को बल्ली के जुगाड से कंधो पर लटकाकर गौशाला में पहुचाया गया जहां डॉक्टर मुकेश यादव राजेश पटेल के द्वारा नंदी का उपचार शुरू किया गया इस पुनीत कार्य में गौ सेवक राहुल कापसे बालकराम यादव निलेश राजवंशी बिल्ला यादव रेवला यादव मायाराम आदि का सहयोग रहा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!