Sarni samachar: भाजपा मंडल कार्यालय सारणी में कियागया शिक्षकों का सम्मान समाज के प्रथम पंक्ति के नागरिक शिक्षक बंधु ही ला सकते हैं समाज में क्रांति :-किशोर बरदे

RAKESH SONI

Sarni samachar: भाजपा मंडल कार्यालय सारणी में कियागया शिक्षकों का सम्मान

समाज के प्रथम पंक्ति के नागरिक शिक्षक बंधु ही ला सकते हैं समाज में क्रांति :-किशोर बरदे

सारणी। 5 सितंबर डॉक्टर राधाकृष्णन जी की जन्म दिवस पर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुधा चंद्रा ,विशेष आतिथ्य में भाजपा मंडल कार्यालय में समाज के बुद्धिजीवी विभिन्न स्कूलों से पधारे हुए शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम किया गया!इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ राधाकृष्णन जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी,डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

इस कार्यक्रम में सभी स्कूल से पधारे प्राचार्य को नगर पालिका अध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा साल और श्रींफल से सम्मान किया गया,सभी शिक्षक बंधुओ को भाजपा कार्यालय में स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शिक्षक बंधुओ को अपने उद्बोधन में स्वागत किया

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि भाजपा राजनीति ही नहीं करती हैअपितु समाज के विचारों के साथ भारतीय जनता पार्टी की पंच निष्ठा में समाज की जन जागृति लाना ,समाज को सत्य का ज्ञान करना ,भारत के आम नागरिक को राष्ट्रवाद के विषय में ज्ञान दिलाना ही भारतीय जनता पार्टीका मुख्य उदेश्य हैँ । समाज के लोगों को भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,भारत की जनता के बीच अपने इन्हीं उद्देश्यों को लेकर भारतीय राजनीति को एक नई दिशा की ओर लेकर जा रहे हैं, और इसी प्रकार का प्रयास हम छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी है, ।आज के इस कार्यक्रम में आप सभी शिक्षक बांधों का मैं पुनः एक बार हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि सन 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता के साथ, जनता के बीच और जनता के विचारों से ही राजनीति करती है ।समाज में शिक्षा देने का कार्य आप सभी शिक्षक बंधु करते हैं ,इसलिए आज आपके बीच हम सभी भारतीय जनता पार्टी को विचारों को रखकर आपके माध्यम से जन जागृति समाज में लाने का प्रयास कर रहे हैं ,आप सभी शिक्षक बंधुओ को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं ।

इस कार्यक्रम को प्रदेश सहसंयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रणजीत सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सारणी नगर पालिका अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , शिक्षा प्रकोष्ठ,का यह एक सुन्दर कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जन जागृति लाने वाले आप जैसे शिक्षक बंधुओ से संप्पन होता है ।आप सभी शिक्षक बंधुओं के माध्यम से जनता के बीच जाए ।पुनः एक बार आयोजन समिति को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा ने किया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर ,गायत्री स्कूल सारणी गायत्री स्कूल पाथाखेड़ा ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी ,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,नवचेतन स्कूल सारणी ,एसडीम स्कूल शोभापुर ,ऑक्सफोर्ड स्कूल बागडोना ,आदर्श सरस्वती स्कूल शोभापुर ,सतपुड़ा स्कूल पाथाखेड़ा के प्राचार्य टैगोरसर ,शंकर भन्नारे गावंडे सर, अशोक सिंह ,संगीता बनर्जी राजकुमारी पांडे, मनी सुब्रमण्यम सर, जीएस ठाकुर ,संजय वर्मा ,एम एल अमरूटे, आशीत विश्वास ,सुनील चौधरी, बी आर पाटिल, केपी वर्मा ,मालवीय सर सहित लगभग दो सैकड़ा शिक्षक बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता रेवा शंकर मगर्दे,सुनंदा पाटिल, संजीत चौधरी,पंजाब बाररस्कर,राहुल कापसे, विन्नी रॉय,संजय लोखंडे, सही तने कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!