कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की बैठक आयोजितl
बैतूल। कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की अलग-अलग बैठक ली।
दोनों बैठकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगामी दिनों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रखे जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की समीक्षा के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि मरीजों को आवश्यकता होने पर ही उनकी सीटी स्केनिंग कराई जाए।
बैठक व्यापारियों से भी कोरोना कर्फ्यू के संबंध में आवश्यक सुझाव लिए गए।
बैठकों विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी उपस्थित थे।