Gwaliyar samachar: मोतीलाल कुशवाह संस्कार भारती के महामंत्री बने।
ग्वालियर। संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की दो दिवसीय साधारण सभा महानगर के भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार में संस्कार भारती के ध्येय गीत से प्रांरभ हुई। दीप प्रज्ज्वलित राजीव वर्मा अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत संस्कार भारती , अनिल जोशी क्षेत्र प्रमुख मध्य क्षेत्र, निरंजन पंडा अखिल भारतीय लोक कला संयोजक और मोतीलाल कुशवाह प्रांत सह महामंत्री द्वारा किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं के परिचय के बाद मध्य भारत प्रांत के 16 जिले और चार संभाग के वृत्त निवेदन जिलो के महामंत्रियों द्वारा वाचन किया गया। साथ ही कोषाध्यक्षों ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर अनुमोदन किया । इस साधारण सभा के बाद अखिल भारतीय साधारण सभा होगी । उसके बाद प्रांत की विशेष साधारण सभा तक राजीव वर्मा अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत, मोतीलाल कुशवाह प्रांत महामंत्री, चंद्रकांत बेहरे को कोषाध्यक्ष के दायित्व दिये गए हैं। संपूर्ण कार्य समिति विशेष साधारण सभा के बाद घोषित की जाएगी। शाम के सत्र में गोकुल में आंनद भयो जय कन्हैयालाल की भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजीव वर्मा, प्रोफेसर आलोक शर्मा IITTM ग्वालियर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मोतीलाल कुशवाह को नये महामंत्री के रूप घोषित होने पर सभी मित्रो द्वारा बधाई देने वालो में श्याम मस्की, योगेन्द्र ठाकुर, अंबादास सूने , संतोष प्रजापति और प्रताप धुर्वे सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए।