Betul samachar: प्रधानमंत्री ने जो व्यवसायिक अवसर दिए है उनका लाभ उठाएं– बी सी भरतिया
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैतूल आए, हुआ भव्य स्वागत।
बैतूल। कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया शनिवार को बैतूल अल्प प्रवास पर आए। जिनका बैतूल के व्यापारी संगठन ने जोरदार स्वागत किया। व्यापारी संगठन कैट के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि बीसी भरतिया का समस्त व्यापारियों ने कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल के निवास पर शॉल, श्रीफल और सत्साहित्य भेंट कर भव्य स्वागत कर, उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर श्री भरतिया ने कहा कि संयुक्त परिवार से ही श्रेष्ठ और संगठित समाज बनेगा। प्रधानमंत्री ने जो व्यवसायिक अवसर प्रदाय किए है व्यापारियों को उनका लाभ उठाना चाहिए। कैट से जुडऩे के बाद ही आपकी बात संसद तक जा सकती है जिससे सरकार ने व्यापार के जो कानून बनाएं है उनका संशोधन करवाकर हम व्यवसाय में और भी आगे जा सकते है। बैतूल सहित देशभर में व्यापारियों का युवा संगठन भी होना चाहिए। श्री भरतिया ने बैतूल के व्यापारीयों को कैट की आजीवन सदस्यता दिलाई जिनमें कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मेहता, सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह साहनी, जितेंद्र कपूर, हेमंत पगारिया, धीरज हिराणी, राजकुमार अग्रवाल, हितेश सैनानी, अविनाश थारवानी, राकेश आहूजा, शिवम गुप्ता, दिलीप खुराना, दिनेश आहूजा, अन्नू जसूजा सहित अन्य व्यापारी शामिल थे। कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने श्री भरतिया का आभार व्यक्त किया। कैट के सचिव दीपक खुराना ने बताया कि बैतूल में शीघ्र संभाग स्तर पर सेमिनार आयोजित होगा जिसमें कैट संगठन का विस्तार कर युवा व्यापारियों को जोड़ा जावेगा और महिला विंग भी बनेगी। इस मौके पर श्रीमती सविता भरतिया, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा नागपुर, कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, हरबंश आहूजा,उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीष पांडे, सचिव पीयूष तिवारी,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कपूर, कैट प्रचार सचिव राजेश मदान, कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय पगारिया, योगी खंडेलवाल, राजेंद्र काबरा, संतोष हिराणी, गणेश आहूजा, बबलू खुराना, विवेक जैन, प्रेमचंद अग्रवाल, बाबू हिराणी, अनिल हिराणी, प्रवीण शर्मा, जयपाल सोनी,आनंद बजाज, बलराम मालवीय, खेमराज चढ़ोकार, मुकेश खंडेलवाल, राजकुमार अवस्थी, श्याम सुंदर हिराणी, मिरल शाह, जय थारवानी, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।