Sarni samachar: ताल कटोरा स्टेडियम में बनेंगी बैठक सीढ़ियां, वार्ड 20 में कई स्थानों पर नालियों का होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

RAKESH SONI

Sarni samachar: ताल कटोरा स्टेडियम में बनेंगी बैठक सीढ़ियां, वार्ड 20 में कई स्थानों पर नालियों का होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के वार्ड 20 में विभिन्न स्थानों पर नालियां और सारनी के तालकटोरा स्टेडियम में बैठक हेतु सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा। शनिवार 31 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।

पाथाखेडा क्षेत्र के वार्ड 20 में विभिन्न स्थानों पर नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यहां 5.91 लाख से नालियों का निर्माण होगा। इसी तरह सारनी के तालकटोरा स्टेडियम में 6.40 लाख से सीढ़ियों का निर्माण होगा। इससे बैठक व्यवस्था सुधरेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, गणेश महस्की, संगीता मनीष घोटे, रोशनी संदीप झपाटे, सुधा चंद्रा, जीपी सिंह, विनय मदने, विलास चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए नगर पालिका प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा इसी तारतम्य में ताल कटोरा स्टेडियम में बैठक व्यवस्था बनाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह वार्ड 20 में ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने उपयंत्री एवं टाइम कीपरों को निर्माण कार्य की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश नपाध्यक्ष द्वारा दिए गए। इस अवसर पर उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीना, समय पाल सुनील सहारे, कमल बिहारे, नागेंद्र निगम, सुनंदा पाटिल, रेवाशंकर मगरदे, मोनू साहू, प्रवीण कनाथे, पंजाब्रराव बारसकर, पी जे शर्मा, विज्जु वानखेड़े, रोशन मोहबे, महेन्द्र सराटकर, जग्गी आहूजा,सुनील लोखंडे, राहुल कापसे, धर्मेंद्र राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!