Khandwa samachar: मुख्य अभियंता चतुर्वेदी ने किया सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयों का सम्मान।
सारनी/बीड। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड नीत नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। 35-41 वर्ष से अधिक समय तक आपने सतपुडा ताप विद्युत गृह एवं श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया की उत्कृष्ट सेवा की है। उसी का परिणाम है कि श्री सिंगाजी संकुल ने भी विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए । इन वर्षो में हुए अनेक उतार चढ़ाव को आप सभी ने देखा है। मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों का जीवन जेनिफर खलको ने बताया। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ एवं फुलमालाओ से भीमराव गुजरे संयंत्र पर्यवेक्षक, लक्ष्मीकांत जोशी, प्यारेलाल पवार,दयाशंकर गुप्ता,नारायण माली,धर्मराज माकोडे संयंत्र सहायक और सुनीता श्रीवास्तव का अधिकारियो और परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। शाल श्रीफल और मिष्ठान विभाग की ओर से भेंट किया गया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को स्व सुरक्षा निधी समिती की ओर से समिती के नियमित सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिती के सचिव ने बताया कि समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समिती को आज भी उनका मार्गदर्शन मिल रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सभी ताप विद्युत एवं जल विद्युत गृहों में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है।समिती सहयोग राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित कर सहयोग प्रदान करती है। नियमित सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। सदस्य के ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्ती के बाद समिती द्वारा देय सहयोग राशि पुन:अनुदान स्वरूप श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव ए एन एम ने समिती को देकर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभाष चंद्र गुप्ता,एस के लिल्होरे, सोमेश उपाध्याय अधीक्षण अभियंता मुख्यालय , मुख्य चिकित्साधिकारी ए के वांडरे ,अयूब खान प्रभारी स्व सुरक्षा निधी समिती,संदीप सरकार,संतोष पवार,रजनीश कुमार सोनी,सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जेनिफर खलको और एडलिन टोप्पो ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।