Sarni samachar: जन्माष्टमी के शुभअवसर पर जगन्नाथ मंदिर सारनी मटकी फोड़, राधा कृष्ण झांकी भक्ति नृत्य प्रतियोगिता एव खाटू श्याम कीर्तिन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ

RAKESH SONI

Sarni samachar: जन्माष्टमी के शुभअवसर पर जगन्नाथ मंदिर सारनी मटकी फोड़,

राधा कृष्ण झांकी भक्ति नृत्य प्रतियोगिता एव खाटू श्याम कीर्तिन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ

सारणी। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी द्वारा जगन्नाथ मंदिर सारनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उत्कल घासी समाज के पूर्व अध्यक्ष संस्थापक रंजीत डोंगरे पूर्व सचिव संस्थापक निराकार सागर एव समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद सिंदूर युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर ने बताया कि उत्कल घासी समाज एब जगन्नाथ मंदिर सारनी, और 7 तारीख सहारा परिवार खाटू श्याम ग्रुप संयुक्त तत्वाधान में नगर के भक्तो जनों और सदस्यों पदाधिकारीयो माताओं बहनों युवाओं बुजर्गो सदस्यो वार्ड वासियों जगन्नाथ भक्तो श्याम कृष्ण भक्तो के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के शुभअवसर पर जगन्नाथ मंदिर सारनी में 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से भगवान की विशेष पूजा स्नान श्रंगार प्रारंभ होगी पूजन के प्रश्चात बच्चो के अन्य भक्तो के मटकी फोड़ प्रतियोगिता भक्ति नृत्य प्रतियोगिता इत्यादि कार्यकम कराए गए ।

बाल गोपाल कृष्ण राधा ओ झाकी के साथ उनकी आंखों में पट्टी बाधकर मटकी फोड़ी जिसमे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्नेया लाल की जय श्री कृष्णा राधे राधे श्याम बाबा, मथरदेब बाबा जगन्नाथ महाप्रभु के जय घोस मंदिर परिसर में गूंज उठा और हर्षउल्लास के साथ जेसे ही 12 बजे भगवान कृष्ण जी का जन्म हुआ और मंदिर का पट खुलते ही लोग भजन कलाकार संजय यादव नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत में नाच गाकर झूमते हुए भगवान कृष्ण जी जन्मोत्सव मनाया गया।
शाम 6 बजे तीन बाण के धारी खाटू श्याम कीर्तन दरबार सजा कर 7तारीख सहारा परिवार सारनी ग्रुप के कलाकार जिसमे पंडित सुदेश राठौर केसला ,अरुण दिवेदी शाहपुर , सारनी लक्ष्मण कोसे ,भुनेश्वर कोसे ,अर्जन यादव , भूमि सेनेरकर बैतूल दिव्यांशी विश्वकर्मा सौसर ,संजय यादव परसिया छिंदवाड़ा विनोद सिंह ओमकार सिंह ग्रुप संचालक शोभापुर के स्थानीय और जिले और मप्र के अन्य स्थानों से आमंत्रित श्याम भजन कलाकारो द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी श्रद्धालु भक्त समिति के लोग नगर वासी झूम उठे । नगर वासी जगन्नाथ कृष्ण श्याम भक्त जगन्नाथ मंदिर सारनी में सुबह से आकर देर रात्रि तक पूजन कृष्ण जगन्नाथ दर्शन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जन्माष्टमी उत्सव और श्याम कीर्तन में सहपरिवार आकर अपनी हाजरी लगाकर पधार कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के महिला समाज अध्यक्ष माधवी सिंदूर सचिव निशा महानंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीतम सिंदूर , श्री चम्पेश्वर डोंगरे कार्यकारी अध्यक्ष श्री धनिष्ठ कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष , वरिष्ठ सहसचिव श्याम डोंगरे ,धनवंत सिंदूर संस्थापक सदस्य सत्यभान डोंगरे सचिव कीर्ति नायक राकेश डोंगरे संस्थापक सदस्य दयानिधि नागेश , चंद्रकांत सोनी , उपाध्यक्ष रवि सिंदूर , लावो डोंगरे, वरिष्ठ सलाहकार सुरेशन नागेश राजेंद्र सागर सहसचिव बिरांची महानंद सदस्य अर्जुन सिंदूर शिवू नागेश सत्यम नागेश आत्माराम डोंगरे तुपेश पाटिल विष्णु डोंगरे सिमोन सिंदूर धुर्वो सोना सुधन सोनी सूरत सोनी सोनिया नागेश अनिता सिंदूर प्रियंका महानंद आरती सोनी रस सिंदूर बेलगबा नागेश गुणों सिंदूर मनोज सिंदूर गौरव सिंदूर प्रकाश सिंदूर आनंद सिंदूर समाज के और नगर के आदि अन्य भक्तगण लोग सेकडो की संख्या में उपस्थित होकर कार्यकम में अपनी सहभागिता दी ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!