Sarni samachar: नगर पालिका नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया सीएमओ का सम्मान
सारनी। पीएम स्वनिधि में बेहतर प्रदर्शन के लिए सारनी नगर पालिका परिषद को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम का मध्य प्रदेश नगर पालिका नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ ने सम्मान किया। नगर पालिका परिषद सारनी पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी की उपस्थिति में जिला एवं इकाई पदाधिकारियों ने सीएमओ का सम्मान किया। इकाई अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सीएमओ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश वागदरे, दिलीप भालेराव, सुनील सहारे, आर एस सतवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements