Sarni samachar: ऊर्जा विभाग नींद से जागा , मिडिया की मुहिम का हुआ असर।

RAKESH SONI

Sarni samachar: ऊर्जा विभाग नींद से जागा , मिडिया की मुहिम का हुआ असर।

सारनी। कंपनी केडर में O3* मैट्रिक्स के लागू होने के कारण कई योग्य एवं कुशल अभियंता जनरेटिंग कम्पनी छोड़ कर अन्य सेंट्रल पब्लिक सेक्टर कंपनियों जैसे राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम इत्यादि में ज्वॉइन कर चुके हैं। कम्पनी छोड़ने की जैसे होड़ सी लगी थी, पर अब लगता है इस पर विराम लग सकता है।जब कंपनी केडर के अभियंताओं से इस ओ 3* की बात की गई तो उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मीडिया का आभार जताया जिसकी मुहिम के कारण ऊर्जा विभाग और जनरेटिंग कंपनी का प्रबंधन नींद से जागा एवं विगत ८ वर्षों से चली आ रही विसंगती समाप्त हो सकी।कंपनी केडर के अभियंताओं ने यह भी बताया कि इस सफलता में आंशिक कमी रह गई है जिन्होंने वर्ष 2014 के बाद कंपनी ज्वॉइन किया है उन्हें इस आदेश के अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा। संतोष का विषय यह है कि कंपनी कैडर में O3 मैट्रिक वेतनमान की एंट्री हो चुकी है ।इसी आधार पर निकट भविष्य में बाकी बचे अभियंताओं को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा। सूत्रो से यह भी जानकारी लगी है कि प्रबंधन द्वारा सभी बैचेस के अभियंताओं को O3 वेतनमान देने सम्बन्धी भरपूर कोशिश की गई परन्तु कुछ तकनीकी कारणों से फिलहाल अंतिम 2 बैचेस को इस आदेश का लाभ नही मिल पा रहा है लेकिन प्रबंधन पूर्णतः आश्वस्त है कि जल्दी ही उनको भी इसका लाभ मिलेगा। O3* वेतनमान प्रकरण में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सबसे अधिक प्रभावित हुई,जनरेटिंग कंपनी के अभियंता सबसे अधिक त्याग पत्र देकर एन टी पी सी ज्वाइन चुके हैं। इस समस्या को लेकर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने O3* मैट्रिक विलोपित करने के लिए ऊर्जा विभाग को कार्रवाई करने के लिए अपेक्षा की ।यूनाइटेड फोरम ने भी अक्टूबर 2023 में आंदोलन किया था। मीडिया ने जनहित में मार्च 24 से लगातार समय-समय पर मुहिम चलाई। अंतत: मध्यप्रदेश शासन का ऊर्जा विभाग और कंपनी को विवश होकर ओ3* को विलोपित करने के आदेश जारी करना पड़ा। जिसके कारण पावर जनरेटिंग कंपनी के युवा इंजीनियर कंपनी छोडने से पहले विचार करेगें। यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया की 7 वें वेतनमान में हुई विसंगतीयो के कारण कर्मचारीयों में असंतोष है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में कार्यरत चिकित्साधिकारियों को नान प्रेक्टिस अलाउंस केन्द्र सरकार के अनुसार मूल वेतन का 20 प्रतिशत मिलना चाहिए लेकिन कंपनी मात्र फिक्स राशि दे रही । इन्ही कारणों से डाक्टर्स सारनी में ज्वॉइन करते हैं और कभी भी छोड़कर चले जाते हैं। सभी युवा अभियंताओ ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह को ओ3* विलोपित करवाने के लिए और मीडिया को भी धन्यवाद दिया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!