Betul samachar: अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने चना प्रसाद वितरित

RAKESH SONI

Betul samachar: अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने चना प्रसाद वितरित

बैतूल। जिले में अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को मनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कहीं शिवलिंग को जल में डुबाया जा रहा है तो कहीं मंदिरों में भजन कीर्तन करके इंद्रदेव से बारिश की कामना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर के गंज क्षेत्र में व्यवसाई मुकेश मदान द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने हेतु काले देसी चने का वितरण किया गया। पंजाबी समाज में यह मान्यता है कि जब बारिश के दिन हो और बादल घुमड़ घुमड़ कर आए और बरसात ना हो तो इंद्रदेव से प्रार्थना करके आम जनता में काले चने का वितरण करने से अच्छी बरसात होती है। इसी बात को ध्यान रखते हुए गंज में व्यवसाई श्री मदान द्वारा हजारों लोगों में चने की प्रसादी का वितरण किया गया और आम जन से कहा कि आओ चना खाओ इंद्र देव को मनाओ। इस मौके पर मुकेश मदान के साथ विवेक उपाध्याय, प्रमित शाह, संजू भल्ला, कश्मीरलाल बतरा, अशोक मदान, बलवंतराय मदान, प्रकाश चंद्र मदान, योगू शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!