Sarni samachar: तीन साल में एक बार घरेलू सेफ्टिक टैंक खाली कराना जरूरी, मालासुर अभियान में लोगों को जागरूक कर रही नगर पालिका
एक दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा प्रेरित।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा
एक दिवसीय सफाई अभियान के अंतर्गत 28 जून से मालसुर अभियान शहर के सभी वार्डों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों के घरों में बने सेफ्टीक टैंको को तीन वर्ष के भीतर खाली कराने की जानकारी दी जा रही है।
स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि सेफ्टीक टैंक भर जाने पर सेफ्टी टैंक का गंदा पानी नालियों से होकर भूमिगत जल को दूषित करता है।जिससे या अन्य नदियों, तालाबों, हेड पंप, कुओ आदि के जल में मिलकर इन जलो भी दूषित हो जाते हैं। इससे अनेकों प्रकार की बीमारियां मानव शरीर में निर्मित होती है। सेफ्टीक टैंक को खाली करने हेतु टोल फ्री नंबर 14420 पर कॉल करना होता है। नगर पालिका के 07146-256147 पर भी कॉल करके नागरिकगण अपने घरों के सेफ्टी टैंक को खाली कर सकते हैं। सेफ्टीक टैंक नगर पालिका के अधिकृत कर्मचारियों द्वारा ही खाली कराया जाना चाहिए। सेफ्टीक टैंक खाली करने हेतु प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ही सेफ्टी टैंक खाली कराया जाना होता है सेफ्टी टैंक खाली करते समय हानिकारक गैस से उत्पन्न होती है। नगर में मालासुर अभियान के बारे में जानकारी नागरिक गणों को पंपलेट वितरण, बैठक करके व नागरिक के घरों में जाकर के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखने एवं नागरिक को स्वस्थ रखने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है।