Bhopal news: जन परिषद का 35 वा वार्षिक समारोह 30 जून को जन परिषद के समारोह में शिरकत करेंगी मिस यूनिवर्स

RAKESH SONI

Bhopal news: जन परिषद का 35 वा वार्षिक समारोह 30 जून को

जन परिषद के समारोह में शिरकत करेंगी मिस यूनिवर्स

भोपाल। अग्रणी संस्था जनपरिषद के 35 वा वार्षिक समारोह सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर श्री ऋषि शुक्ला, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री राजीव वर्मा , पूर्व डीजीपी डी पी खन्ना, पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी महान भारत सागर , पूर्व आईएएस सर्वश्री अजात शत्रु श्रीवास्तव, एस के मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जी पी श्रीवास्तव, आईएफएस अखिलेश अर्गल, मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी आशिता कोचर, मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी प्रगति सेठ एवं मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह जी की विशिष्ठ उपस्थिति में , आगामी 30 जून को , शाम चार बजे , स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स,में आयोजित किया जा रहा है l जन परिषद के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार इस अवसर पर कुछ उपलब्धिप्राप्त व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाएगा l

Advertisements
Advertisements
TAGGED:
Share This Article
error: Content is protected !!