Sarni samachar: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत टैंकरों को पानी सप्लाई करने वाले कुएं की श्रमदान से सफाई, हरी नेट लगाकर किया कवर्ड
30 जून तक सतत चलेगा अभियान, आम लोगों के सहयोग से किया जा रहा जल स्त्रोतों का पुनर्जीवन ।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए बुधवार 26 जून को श्रमदानियों के साथ सुबह 8 बजे से वार्ड 10 के टैंकरों को पानी सप्लाई करने वाले कुएं की श्रमदान से सफाई की।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जन सहयोग से श्रमदान कर जलस्त्रोतों का पुनर्जीवन किया जा रहा है। इसी के तहत वार्ड 10 के टैंकरों को पानी सप्लाई करने वाले सार्वजनिक कुएं की श्रमदान से सफाई की गई। कुएं में काफी मात्रा में गंदगी गिरी हुई थी। इसे देसी जुगाड़ से बाहर निकाला गया। कुएं के पानी से डिस्पोजल, झाड़ियों का कचरा निकालकर बाहर किया गया। इसके अलावा कुएं के आस-पास खरपतवार उग आई थी। इसे भी श्रमदान के माध्यम से साफ कर कचरा वाहन में डाला गया। दीवारों पर लगी झाड़ियों को काटा गया। इस कुएं का पानी टैंकरों के माध्यम से पेयजल संकटग्रस्त वार्डों में दिया जाता है। इसलिए कुएं को उपर से हरी नेट लगाकर कवर्ड किया गया। इस अवसर पर उपयंत्री रविंद्र वराठे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थितों को जल संवर्धन एवं संरक्षण की शपथ दिलाई गई।