Sarni samachar: निर्माण वेस्ट मिलने पर नगर पालिका करेगी चलानी कार्यवाही

सारनी। नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत एवं शासन के आदेश अनुसार एक दिवसीय सफाई अभियान का शुभारंभ 25 जून 2024 से हुआ। यह अभियान 23 जुलाई2024 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान चलाया गया। जिसमें नगरी निकाय में पड़े सी.एंड.डी. अपशिष्ट का संग्रहण कर प्रसंस्करण इकाई तक पहुंचाया गया। सी.एंड.डी संग्रहण हेतु निकाय द्वारा जारी किए गए नंबर के संबंध में नागरिकों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। सी.एण्ड डी. इधर-उधर तथा शहरों में खाली प्लाटों में डंप करने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों को जागरूकता अभियान के माध्यम से ठोस विध्वंस अपशिष्ट को इधर-उधर ना फेंकने तथा निर्माण एवं विध्वंस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत नागरिकों को नगर पालिका द्वारा संचालित सी. एंड. डी.प्रसंस्करण इकाई प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत यह अभियान आगे भी नगरीय निकाय क्षेत्र में जारी रहेगा। जिससे शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।