Betul samachar: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने संविधान बचाने के लिए दिया बलिदान – बबला शुक्ला बैतूलबाजार मंडल के बारव्ही मतदान केन्द्र पर शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष

RAKESH SONI

Betul samachar: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने संविधान बचाने के लिए दिया बलिदान – बबला शुक्ला
बैतूलबाजार मंडल के बारव्ही मतदान केन्द्र पर शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष


बैतूल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को बैतूलबाजार मंडल के बारव्ही मतदान केन्द्र 239 एवं 240 पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं पौधारौपण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महानायक थे जिन्होने आजादी के बाद काष्मिर में दो विधान, दो प्रधान और दो निषान का विरोध किया। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काष्मिर से धारा 370 हटाकर डा. मुखर्जी के सपनो को साकार किया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, वही जनसंघ आज विश्व के सबसे बड़े व सर्वव्यापी राजनैतिक दल भाजपा के रूप में आप सबके सामने है। आज से 6 जुलाई के दिन तक हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होकर जिले भर मे देड लाख पौधे लगाएगें ऐसा संकल्प आज हम सब लेते है। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, मंडल अध्यक्ष सुनिल पंवार, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, नपाउपाध्यक्ष सुरेष गायकवाड, अबिजर हुसैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेष राठौर, बूथ अध्यक्ष नितेष लोखंडे, सतीष धोटे, सरपंच डा संजय लोखंडे, विनोद ठाकरे, श्यामराव सोनारे, वामनराव सोनारे, श्यामराव लोखंडे, ज्ञानराव दवंडे, विजय बजारे, विषाल गावंडे, शुभम झोड, गुलाब राने, संतोष साबले, राजेष राने, अरविंद राठौर, विजय पानकर, उमेष राठौर, राजेष पाल, कांति पंवार, सुभाष राठौर सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पौधा रोपण किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!