बाबा साहब के अनुयायियों, सम्माननीय साथियो से निवेदन है कि
सारणी :- संपूर्ण विश्व में फैली महामारी की वजह से इस वर्ष हम प्रशासन के आदेशों का पालन कर सामुहिक रूप से कहीं इकट्ठा ना होकर, हम सभी के प्रिय महामानव बाबा साहब की जयंति अपने अपने घरों मे मोमबत्ती जलाकर, लाइटिंग कर अपने परिजनों के साथ मनायें! नियमों का पालन करते हुए शोभापुर कॉलोनी में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान जावरे जी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फुल माला अर्पित की सारणी में जिला मंत्री इलियास जी ने बाबा साहब की प्रतिमा में फूल अर्पित किए,पाथाखेड़ा मे बटेश्वर भारती जी ने बाबा साहब के समक्ष पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान जावरे जी ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की
भीम जयंती के शुभ अवसर पर गरीब, जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर तथा हो सके तो अन्न दान या आर्थिक मदद करें!