Ghodadongari news: घोड़ाडोंगरी की दिव्या उईके बनी श्रमोदय विद्यालय की प्रथम छात्रा।
घोड़ाडोंगरी। अब श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश की रहा हुई आसान।
घोड़ाडोंगरी (पिपरी) की सरकारी स्कूल की बालिका कुमारी दिव्या दशरथ उईके की मेहनत, परिश्रम ,ईमानदारी और लगन से इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और अब भोपाल के इस आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने हेतु घोड़ाडोंगरी विकासखंड से जाने वाली पहली छात्रा बनी। इस सफलता का श्रेय दिव्या ने माता-पिता , स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ और येक्षित शिक्षा केन्द्र के निदेशक हेमंत साहू को दिया।
Advertisements
Advertisements