Sarni samachar: जल गंगा संवर्धन अभियान का गंगा आरती के साथ रंगारंग समापन, छठ पूजा घाट पर जबलपुर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

RAKESH SONI

Sarni samachar: जल गंगा संवर्धन अभियान का गंगा आरती के साथ रंगारंग समापन, छठ पूजा घाट पर जबलपुर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

अभियान में प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, नुक्कड़ नाटक, झांकियों और आकर्षक लाइटिंग का प्रदर्शन।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 5 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन निकाय क्षेत्र में किया गया। इस अभियान का रंगारंग समापन रविवार 16 जून को शाम 7 बजे से छठ पूजा घाट पर किया गया। शाम को जबलपुर के कलाकारों द्वारा मां गंगा की आरती की। इसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार समेत अन्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा राज्य शासन के निर्देश पर 5 से 16 जून तक जलस्त्रोतों के संवर्धन के लिए अभियान चलाया गया। श्रमदान से कई जलस्त्रोतों की सफाई की गई। उक्त अभियान का रंगारंग समापन 16 जून 2024 को शाम 7 बजे से छठ पूजा घाट पर किया गया। जबलपुर से आए कलाकारों ने वाराणसी की तर्ज पर मां गंगा की आरती की। इस अवसर पर गणेश आरती, गंगा आरती एवं बाबा मठारदेव की भी आरती की गई। आरती के बाद मंचीय कार्यक्रम हुए। चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बर्दे, कविता राजेश पटैया, प्रीति सुरेश मानकर, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, भाजपा नेता कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, रविंद्र पांसे की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार निकाय क्षेत्र मे उक्त अभियान का आयोजन किया गया। इस तरह के अभियान सतत जारी रहेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी अभियान में भागीदारी निभाने का आग्रह किया है। इसके बाद सभी ने उज्जैन से प्रसारित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखा। सभी को जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय अग्रवाल, शिबू सिंह, मुकेश यादव, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा के अलावा स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक, जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

*विजेताओं समेत सभी प्रतिभागी बच्चों को किया पुरस्कृत*
चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इनमे निबंध में प्राथमिक वर्ग में निहारिका सिरोदिया प्रथम, रश्मि यादव द्वितीय, माध्यमिक वर्ग में महक मालवीय प्रथम, आयुषी भारद्वाज द्वितीय, डॉली बोडखे तृतीय स्थान पर रहे। हायर सेकंडरी वर्ग में देवांश पवार प्रथम, यशिका साल्वे द्वितीय, प्राची लहोरिया तृतीय रहे। महाविधालय वर्ग में मुस्कान ठाकुर प्रथम, निशा साहू द्वितीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में तनिष्का बारखे प्रथम, अर्शन खान द्वितीय, स्वास्तिक वर्मा तृतीय रहे। माध्यमिक वर्ग में रुद्रांशी सागर प्रथम, अनुष्का बारखे द्वितीय, आराध्या वर्मा तृतीय रहे। हायर सेकंडरी वर्ग में प्रेम सोनी प्रथम, पायल काकोडिया द्वितीय एवं तुषार पहाड़े तृतीय रहे। महा विद्यालय वर्ग में अंकिता कश्यप प्रथम, सपना यादव द्वितीय रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!