Sarni samachar: ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ उपासना अभियान अंतर्गत घर-घर आयोजित होंगे यज्ञ
सारणी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार के देश-विदेश स्थित सभी चेतना केंद्रों,शक्तिपीठों ,प्रज्ञापीठों व विविध मंडलों ,संगठनों के सहयोग से बुद्ध पूर्णिमा 23 मई गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 के बीच हजारों लाखों घरों में यज्ञ संपन्न होंगे ।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पानसे ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा विश्व कल्याण ,व्यक्ति ,परिवार, राष्ट्र को समर्थ व शक्ति संपन्न बनाने तथा पर्यावरण शुद्धि के लिए कोरोना महाव्याधि के
आगमन के समय से शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा लगातार गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना अभियान संचालित हो रहा है और प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा के दिन यह आयोजन विराट स्तर पर संपन्न होता है। इसके लिए यज्ञ की दैनिक, संक्षिप्त तथा पूर्ण विधि के साथ साथ घरों में प्रतिदिन बलिवैश्य यज्ञ करने आदि विविध प्रकार की जानकारी भी गायत्री प्रज्ञा पीठो और शक्तिपीठों के माध्यम से जन-जन के लिए सुलभ कराई जाती है। गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी श्री रामराव सराटकर, ट्रस्टी श्री प्रशांत पांसे ,श्री संजीव त्रिपाठी,श्रीमती राधा चिलहाटे, श्रीमती मीरा गावंडे, कुमारी कांति गुलवासे, वन्दना साहू ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र ठाकुर देवालय प्रभारी प्रमिला पांसे ने सभी से अधिक से अधिक घरों में यज्ञ कर अभियान में भागीदारी कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।