Sarni samachar: सारणी पुलिस द्वारा सटोरियो पर पुलिस की कार्यवाही

RAKESH SONI

Sarni samachar: सारणी पुलिस द्वारा सटोरियो पर पुलिस की कार्यवाही

सारणी। क्षेत्र में सट्टे की शिकायतें प्राप्त हो रही थी ,जिसके चलते सटोरियो पर कार्यवाही हेतू थाना सारणी से एक टीम गठित कर सटोरियो पर दबिश दी गई ।गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानो से 06 सटोरीयो को पकडकर कार्यवाही की गई जिनमें 1. रमेश पिता प्यारेलाल निवासी माँग मोहल्ला सारणी से 1120 रूपये एंव सट्टा सामग्री 2. दीपक पिता मलकू पंद्राम निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1140 रूपये एंव सट्टा सामग्री 3. राजेन्द्र पिता रामचंद्र निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 980 रूपये एंव सट्टा सामग्री 4. सुनिल पिता धन्नू वरकडे निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1050 रुपये एंव सट्टा सामग्री 5. गुलावराव पिता मुकुंदचंद निवासी बाजार मोहल्ला सारणी से 1250 रूपये एव सट्टा सामग्री 6. सुखदेव पिता लक्ष्मण झरबडे निवासी लोहार मोहल्ला सारणी से 1350 रूपये एंव सट्टा सामग्री जप्त किये और आरोपियों को थाना लाये, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि मनमोहन मालवीय निवासी पाथाखेडा को सट्टा देते है, जिसे भी धारा 109 भादवि में आरोपी बनाया गया । सभी सटोरियो पर सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल. 6890/ रूपये जप्त की किए गए ।
उक्त कार्यवाही में उनि प्रीति पालेवार, प्रआर श्रीराम उईके, प्रआर विवेक यादव, आर जितेन्द्र जाट, मआर विट्टन कास्दे, लक्ष्मी कश्यप की मुख्य भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!