Betul samachar: शार्ट सर्किट से लगी आग आग ने लिया भयानक रूप बाल बाल बचा परिवार
2 लाख से अधिक का हुआ नुकसान
बैतुल। आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित अंसार पिता कदीर के निवास रात मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग दो लाख से अधिक की आम भरने वाली के रेट डबल बेड के दो पलंग बिस्तर एवं गिरस्ती का सामान जलकर खाक हो गया है
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि हम लोग सभी आम उतराई के कार्य पर सुबह से चले गए थे अचानक 11 बजे के करबी घर में ऑटोमेटिक वायर से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते हमारे घर में धुआं उठने लगा जिसको पड़ोसियों ने देखा और आग पर काबू पाने के लिए सभी पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया
परंतु आग इतनी भयानक थी कि पड़ोसियों के बुझाने पर नहीं बुझी और आखिर फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा फायर ब्रिगेड ने इस आग को बूझाकर आंख पर काबू पाया गया
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार प्लास्टिक की के रेट इतनी जोरदार जल रही थी कि उन पर पानी का कोई असर नहीं हो रहा था और देखते ही देखते आग गुबार दूर-दूर तक सभी को दिखाई दे रहा था