Amala Bjp samachar: प्रचार के अंतिम दौर में विधायक डॉ पंडाग्रे ने भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके के पक्ष में आमला नगर में किया संघन जनसंपर्क पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को दी हर गारंटी ,गारंटी के पुरा होने की गारंटी है :विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

Amala Bjp samachar: प्रचार के अंतिम दौर में विधायक डॉ पंडाग्रे ने भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके के पक्ष में आमला नगर में किया संघन जनसंपर्क

पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को दी हर गारंटी ,गारंटी के पुरा होने की गारंटी है :विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

नुक्कड़ सभा में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार तो जिला महामंत्री कमलेश सिंह और सुधाकर पवार ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

भाजपा की रीति नीति और विधायक डॉ पंडाग्रे के कार्यों से प्रभावित होकर वर्तमान एवम पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

आमला। चुनाव जैसे जैसे अंतिम चरण में प्रवेश करा रहा है चुनावी माहौल में तेजी आने लगी है ।
भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में आमला नगर उप नगरी बोडखी अंतर्गत विभिन्न वार्डो , आमला मुख्य मार्केट, बस स्टैण्ड समेत शक्ती केंद्र स्तर पर डोर टू डोर जन संपर्क एव जनपद चौक पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के पक्ष में मतदान का आग्रह किया ।

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा नीत केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को दी हर गारंटी ,गारंटी के पुरा होने की गारंटी है। कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस का देश से लेकर स्थानीय स्तर तक भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है जिसे देश की जनता ने सिरे से नकारा है कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है तो उसके कैप्टन अनुभव और नेतृत्व विहीन है मायूस कार्यकर्ता का दिशाहीन कांग्रेस के डूबते जहाज को छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशश्वी नेतृत्व में विकसित भारत, समृद्ध भारत एवम सशक्त भारत की परिकल्पना वाली कार्यकर्ता आधारित राष्ट्रवादी पार्टी की ओर आकर्षण स्वाभाविक है । भाजपा की राष्ट्र के प्रति समर्पण सेवा और गरीब कल्याण की रीति नीति से प्रभावित हर एक राष्ट्र प्रेमी कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर भाजपा से जुड़ रहा है। कांग्रेस फुट डालो और शासन करो की पुरानी नीति पर चल कर आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने का सफेद झूठ सरेआम बोल रही है इसके उल्ट धार्मिक आधार पर आरक्षण में छेड़ छाड़ कर बाबा साहब के आरक्षण को बदलने की साजिश को कर्नाटक के माध्यम से पूरे देश में लागू करने की योजना बना रही है । भाजपा के शासन में रहते बाबा साहब के संविधान में दिए एसएसी एसटी एव ओबीसी वर्ग के आरक्षण व अधिकारों में कोई बदलाव नहीं कर सकता।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह एव सुधाकर पवार ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया और भाजपा सरकार के दस वर्षो की कल्याणकारी योजनाओ एव उपलब्धियो को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प पर आधारित भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी दी और भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।

दिन प्रतिदिन बढ़ रहा भाजपा का कुनबा

चुनाव के नजदीक आते तक भी भाजपा में नए कार्यकर्ताओ की सदस्यता का दौर थमा नहीं है आमला में अयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की राष्ट्रवादी एवम गरीब कल्याण को केन्द्रित रीति नीति एव आमला सारणी क्षेत्र के यशश्वी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की विकासउन्मुखी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर नगर पालिका परिषद आमला के युवा कांग्रेसी पार्षद रोहित हरोड़े समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुर्व पार्षद सुखदेव नारे परशुराम गोचरे सामाजिक कार्यों में संलग्न युवा संदीप सिंह चौहान रोहित नारे राजा बोड़खे समेत बड़ी संख्या में नए कार्यकर्ताओ ने जिला महामंत्री कमलेश सिंह सुधाकर पवार जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की उपस्थिति में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के हस्ते अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा नेता चिरोजी पटेल भरत यादव सुनीता बेले हरी यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारिगण उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!