Run for vote: मतदाता जागरूकता को लेकर पाथाखेड़ा में रन फॉर वोट 3 मई एवं शोभापुर में दीप प्रज्ज्वलन 4 मई को
सारनी। लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 7 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर रन फॉर वोट का आयोजन पाथाखेड़ा में 3 मई एवं दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम 4 मई को शोभापुर कालोनी में किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए शुक्रवार 3 मई को पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड से प्रेम नगर गुरुद्वारा चौक, मस्जिद चौक होते हुए एक्यूप्रेशर पार्क पाथाखेड़ा तक रन फॉर वोट मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। फुटबॉल ग्राउंड से सुबह 7.30 बजे रन फॉर वोट मैराथन दौड़ प्रारंभ होगी। उक्त कार्यक्रम में वेस्टर्न कोल फील्ड्स पाथाखेड़ा एरिया, सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी, वन विभाग सारनी, नगर पालिका परिषद सारनी, महिला बाल विकास परियोजना सारनी, पुलिस विभाग सारनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी सामान्य नागरिक शामिल होंगे। इसी तरह मतदान जागरूकता को लेकर शनिवार 4 मई को शाम 6.30 बजे से दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद सारनी ने आम लोगों से उक्त दोनों कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।