फोरम की ऑनलाइन बैठक आयोजित यूनाइटेड फोरम की प्रदेश बैठक के बाद लिखा मुख्य मंत्री को पत्र

RAKESH SONI

फोरम की ऑनलाइन बैठक आयोजित

यूनाइटेड फोरम की प्रदेश बैठक के बाद लिखा मुख्य मंत्री को पत्र

सारनी। यूनाइटेड फोरम की ऑनलाइन बैठक सोमवार को आयोजित हुई। जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। फोरम के संयोजक वीकेएस परिहार ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में संगठन कार्य कर रहा है। सरकार किसी भी भ्रम में नहीं रहे। श्री परिहार ने सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि, सभी वर्गों के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वारियर्स मानते हुए बिना किसी आयु सीमा के कोविड टीकाकरण किया जावे। केश लेश बीमा योजना तत्काल लागू कर विधुत अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कोविड 19 कल्याण योजना में शामिल किया जावे। घर-घर जाकर राजस्व वसूली कार्य को स्थगित कर विधुत व्यवस्था सम्बंधित कार्य कराया जावे। यूनाइटेड फोरम के द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी आक्रोश व्यक्त किया गया है कि अपने चरण बद्ध आंदोलन के विभिन्न ज्ञापनों के माध्यम से अपनी मांगों के संबंध में माननीय को अवगत कराया गया है परंतु प्रबंधन या शासन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मुद्दों पर चर्चा न की जाकर विधुत अधिकारी कर्मचारियों के साथ असंवेदन शीलता प्रदर्शित की गई है जिससे भी विद्युत अधिकारी कर्मचारियों में आक्रोश है। उत्पादन क्षेत्र के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि इस बैठक में छतरपुर, सागर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सिंगरोली, दतिया, भोपाल, नर्मदापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिला संयोजको ने बैठक में ऑनलाइन उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा से प्रभुनारायण नेमा ने इस बैठक का संचालन किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!