Betul samachar: प्रदेश टाॅप टेन में आने वाले मेधावी यश पवॉर को बैतूल विधायक ने किया सम्मानित कक्षा 12 वी गणित संकाय में हासिल किये 96.4 प्रतिशत अंक परिजनों को भी सम्मानित कर दी बधाई

RAKESH SONI

Betul samachar: प्रदेश टाॅप टेन में आने वाले मेधावी यश पवॉर को बैतूल विधायक ने किया सम्मानित
कक्षा 12 वी गणित संकाय में हासिल किये 96.4 प्रतिशत अंक
परिजनों को भी सम्मानित कर दी बधाई

बैतूल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश टाॅप टेन सूचि में आने वाले बैतूल बाजार के मेधावी छात्र यश पवॉर को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवाल नें सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

शनिवार सुबह बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल बैतूल बाजार के गणेश वार्ड स्थित यश पवॉर के निवास पर पहुचें। कक्षा 12 वी गणित संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक हासिलकर म.प्र की टाॅपटेन प्रावीण्य सूचि में स्थान प्राप्त कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करनें वाले यश पवॉर को बैतूल विधायक ने तिलक लगाकर, आरती उतारकर ,माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित कर बधाई दी। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें मेधावी यश के पिता कमलेश पवॉर एवं माता जयश्री पवॉर का सम्मान कर उन्हें भी बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मेधावी छात्र यश पवॉर द्वारा प्रदेश स्तर पर हासिल की गई उत्कृष्ट सफलता से समूचे बैतूल बाजार नगर में हर्ष व्याप्त है।
डिफेंस सर्विस में जाने का लक्ष्य
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मेधावी छात्र यश पवॉर से भविष्य की प्लानिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की। यश नें बताया कि वह अभी सीयूटी की तैयारी कर रहा है। उसका लक्ष्य एनडीए के माध्यम से डिफेंस सर्विस में जाने का है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें यश से कहा कि वह अपनी स्किल का भरपूर उपयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करनें के लिए कड़ी मेहनत करें। सफलता जरूर मिलेगी। उन्होनें यश पवॉर सहित परिजनों को कोचिंग और आगे की पढाई के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बैतूल विधायक के साथ भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवॉर ,नपउपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़,बैतूल बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पवॉर ,बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, सांसद प्रतिनिधी अनूप वर्मा ,लक्षमीनारायण पवॉर , पार्षद विजेश वर्मा,कमलेश राठौर,अजय पवांर,दिनेश डोंगरे,लडडू पवॉर , रमेश पवॉर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!