Betul samachar: आओ हम सब हाथ मिलाए दुर्घटना मुक्त प्रदेश बनाएं – सुनील सरियाम।

RAKESH SONI

Betul samachar: आओ हम सब हाथ मिलाए दुर्घटना मुक्त प्रदेश बनाएं – सुनील सरियाम।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा


बैतुल। सड़क दुघर्टना कि रोक थाम के लिए हम सब को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा ताकि हम अपने क्षेत्र में एक भी दुर्घटना ना होने दे इसको लेकर हम सभी को प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने का कार्य एवं सड़क सुरक्षा के प्रति संकल्प दिलाना होगा और आज की युवा पीढ़ी को दुर्घटनाएं क्यों हो रही है उन पर हमें जरूर उनको बताना होगा और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों एवं सावधानियों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करना होगा ताकि किसी भी युवाओं कि यातायात करते समय उनके साथ कोई भी दुर्घटना ना हो ।

सुनील सरियाम ने बताया कि वह जब भी सफर जिला एवं प्रदेश के किसी जिले में करते हैं तो सफर के दौरान यदि कोई परिवार बिना हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलते मिलते हैं तो उनको रोक कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताने के बाद परिवार को उनकी सुरक्षा के लिए एक हेलमेट भी भेंट करते है और उनसे आग्रह भी करते हैं कि सदैव आप दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करोगे।
इन बिंदुओं को अपना चाहिए
दो पहिया वाहन को घर से लेकर निकलते समय ही हम हेलमेट का उपयोग कर ही निकले।, सफर के दौरान हम बिल्कुल भी मदिरा पान का सेवन न करें।, सफर के दौरान नींद या झपकी लगे तो थोड़ी देर रुक कर ही सफर करें।, जल्दबाजी में दो पहिया चार पहिया वाहन न चलाएं।,

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!