Loc sabha chunav: आमला विधान सभा के मोरखा मण्डल में सांसद प्रत्याशी दुर्गा दास उइके का सघन दौरा

RAKESH SONI

Loc sabha chunav: आमला विधान सभा के मोरखा मण्डल में सांसद प्रत्याशी दुर्गा दास उइके का सघन दौरा

भारत को विश्व गुरु बनाने एवम् विकसित राष्ट्र निर्माण करने के लिए मोदी एक मात्र विकल्प – योगेश पंडाग्रे।

सारणी। दिनांक 20 अप्रैल दिन शनिवार को बैतूल, हरदा, हरसूद लोक सभा क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी दुर्गादास ऊईके का अमला विधानसभा के मोरखा मंडल में ग्राम खपराखेड़ी मोरखा, खेडली बाजार ,कमलेश्वर , बरंगबडी,नरेरा, जंबाडा ,लालवाड़ी आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क अभियान विधानसभा संयोजक किशोर बर्दे, समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ,मोरखा मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी,किशन सिंह रघुवंशी ,भग्गू रघुवंशी, संजय रघुवंशी के साथ सघन दौरा कर ग्राम ग्राम में बैठक कर आगामी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के जीत के लिए जनसंपर्क किया गया ।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम सभा में आमला विधानसभा विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने कहा कि एक विकसित भारत का निर्माण के लिए मोदी जी का भारत में प्रधानमंत्री बनना अति आवश्यक है, हम सभी को एकजुट होकर इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की ,की आज समय की मांग को देखते हुए भारत जो चहूंमुखी विकास की ओर पिछले 10 साल में अग्रसर हुआ है, उस विकास की गति ना रुके ,विकास निरंतर चलते रहे। इसलिए इस युग के निर्माण करता मोदी जी को हमें फिर से चुनाव जीतना हैं।

लोकसभा प्रत्याशी दुर्गादास ऊईके ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलने का आश्वासन देते हुए ,सभी मतदाताओं से पुनः एक बार बैतूल जिले से, बैतूल के बेटे ,दुर्गादास ऊईके को लोकसभा में बैतूल की बुलंद करने हेतु वोट देने की अपील की।

आज बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मोरखा मंडल के शक्ति केन्द्र – उमरिया, खेड़ली बाजार एवं मोरखा शक्ति केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय यशश्वी सांसद प्रत्याशी आदरणीय दुर्गादास (डी. डी) उइके जी का आमला सारणी के माननीय विधायक डॉ श्री योगेश पंडाग्रे जी के नेतृत्व एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी आदरणीय मुकेश खंडेलवाल जी के मार्गदर्शन एवं आमला सारणी विधानसभा प्रभारी श्री देवीदास खाड़े जी, विधानसभा संयोजक किशोर बरदे जी, भाजपा बैतूल जिला महामंत्रीकमलेश सिंह जी, आमला जनपद अध्यक्ष श्री गणेश यादव जी, उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष यदूराज सिंह रघुवंशी, के समन्वय में आज दिनांक 20 अप्रैल दिन शनिवार को आगमी 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु जनसंपर्क अभियान के निमित कार्यकर्ताओं से माननीय सांसद प्रत्याशी जी ने मिलकर एवं बैठक में सम्मिलित होकर सभी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थी मतदाताओ को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संबोधित किया।
माननीय सांसद प्रत्याशी जी ने केंद्र की सरकार के द्वारा किए गए विकाश कार्यों की उपलब्धियों को ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया, सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसानों, गरीबों, युवाओं, मजदूरों, महीला शक्ति एवं अन्तिम छोर तक पहुंच रही योजनोंओ को ग्रामीणो के समक्ष बड़ी ही गहनता के साथ अपने संबोधन में जानकारी वयक्त किया,
उमरिया शक्ति केन्द्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता कंचन सिंह परमार जी के आवास, खेड़ली बाजार में साहु जी के आवास, एवं मोरखा में बलराम सिंह रघुवंशी जी के आवास पर बैठक आयोजित हुई, एवं बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए,
कार्यकर्ता बंधुओं के जोश और उत्साह से स्पष्ट है कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं।
इस अवसर पर मंडल के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा कार्यकर्ता गण, जनप्रतिनिधी गण, महिला मोर्चा की नारी शक्ति बहने, एवं भाजपा जेष्ठ श्रेष्ठ युवा कार्यकर्तागण, एवं मंडल के सभी कार्यकारणी सदस्य गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!