Multai samachar: शुभम रघुवंशी के यूपीएससी में चयनित होकर प्रथम नगर आगमन पर परिवारजनों और मित्रों ने किया भव्य स्वागत।

RAKESH SONI

Multai samachar: शुभम रघुवंशी के यूपीएससी में चयनित होकर प्रथम नगर आगमन पर परिवारजनों और मित्रों ने किया भव्य स्वागत।


मुलताई। ग्राम मोरखा़ निवासी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शासकीय शिक्षिका अनिता रघुवंशी के पुत्र शुभम रघुवंशी के यूपीएससी में शुभम के चयन के बाद आज दिल्ली से मुलताई नगर में प्रथम आगमन हुआ। जहा स्टेशन पर पहुंचकर परिवारजनों,नातेदारों और मित्रों ने फूल माला और बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया। शुभम ने चरण स्पर्श कर सभी का आशीर्वाद लिया। स्टेशन से शुभम अपने परिवारजनों, नातेदारो और मित्रों के साथ मां ताप्ती का आशीर्वाद लेने मंदिर गए। शुभम रघुवंशी के स्वागत के लिए उनके पिता अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी, बड़े पिता मोहन सिंह रघुवंशी, बड़े भाई न्यायाधीश युगल रघुवंशी, बड़े भाई शिक्षक महेंद्र रघुवंशी, जीजा संदीप रघुवंशी, जीजा प्रदीप रघुवंशी, भाई राघवेंद्र रघुवंशी, बहन नम्रता रघुवंशी, वसुंधरा रघुवंशी, मौसी कविता रघुवंशी, नमिता रघुवंशी, श्रधारा रघुवंशी, मोस्या योगेंद्र रघुवंशी, कमलेश रघुवंशी, छत्रपाल रघुवंशी, गजराज रघुवंशी और मित्र भूषण चौधरी द्वारा स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर दर्शन के बाद शुभम रघुवंशी अपने ग्राम मोरखा पहुंचे जहा उनके सभी परिवारजनों, नातेदारों ने गुलाल, फटाके, बैंडबाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!