Sarni samachar: भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके का आमला विधानसभा अंतर्गत विभिन्न संगठनात्मक मंडलो में एक दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम
वृहद जन संपर्क अभियान अंतर्गत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व , एव वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल के मार्गदर्शन में भाजपा सांसद प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके करेगे आमला क्षेत्र में जन संपर्क
सारणी। वृहद जन संपर्क अभियान अंतर्गत आज दिन शनिवार को बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके , आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत भाजपा आमला नगर ,ग्रामीण , सारणी ग्रामीण व खेड़ली बाजार मोरखा संगठनात्मक मंडल अंतर्गत विभिन्न ग्रामों समेत आमला नगर में मतदाताओं से जन संपर्क करेंगे।
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के आमला विधानसभा में वृहद जन संपर्क अभियान अंतर्गत भाजपा सांसद प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके का विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े एव विधानसभा संयोजक किशोर बरदे के समन्वय व भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरपडाखेड़ी, खेड़ली बाजार, मोरखा कलमेश्वरा छिपानिया पिपरिया बारंगवाड़ी नरेरा, जम्बाडा, लालावाड़ी और आमला नगर में जनसंपर्क के निमित प्रवास कार्यक्रम है । गौरतलब है की बसपा प्रत्याक्षी अशोक भलावी के दुखद निधन पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होने के लिए आमला विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित प्रवास संबधित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था इस निमित भाजपा द्वारा नया प्रवास कार्यक्रम तय किया गया।