Sarni samachar: सतपुड़ा आईटीआई सारनी के इलेक्ट्रिशियन और फिटर ट्रेड के छात्रों को डीजल लोको शेड रेलवे इटारसी का औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
सारनी। मुख्य अभियंता ने बताया कि 1970 के दशक के अंत तक इटारसी में भाप इंजन हुआ करते थे। मध्य रेलवे (पूर्व में, अब पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत) द्वारा 1990 तक सभी भाप लोकोमोटिव संचालन को समाप्त करने की समय सीमा निर्धारित करने के बाद, विद्युत लोकोमोटिव को प्राथमिक प्रेरक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में जोर दिया गया, और भाप लोकोमोटिव शेड बनाए गए।इस भ्रमण में कालेज से कपिल बिंझाड़े, अरविंद अतुलकर एवं लोकेश राठौर सर उपस्थिति रहे l
Advertisements
Advertisements