Betul samachar: क्रिकेट बॉयज अंडर 23 वनडे टीम का चयन 19/4/24 को।
बैतूल। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि बॉयज अंडर 23 वनडे क्रिकेट टीम का ट्रॉयल 19/4/24 दिन शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में दोपहर 3 बजे से रखा गया है । ज़िले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी इस चयन में शामिल हो सकते है, जिनका जन्म 1/9/2000 के बाद हुआ हो, ज़िला क्रिकेट एकेडमी के कोच मॉइज़ मंसूरी ने बताया कि यह ट्रायल वाइट बॉल से लिया जायेगा । खिलाड़ियो को कलर ड्रेस में आना अनिवार्य होंगा । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7: 00 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में।
Advertisements
Advertisements