Ghoradongari samachar: संयुक्त तेली समाज द्वारा अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार किया।

RAKESH SONI

Ghoradongari samachar: संयुक्त तेली समाज द्वारा अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार किया।

घोड़ाडोंगरी। बाबा अंबेडकर की 133वीं जयंती
के उपलक्ष्य में आज संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी द्वारा
आनंद बौद्ध विहार समिति घोड़ाडोंगरी की
शोभा यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया।
समिति के सभी मातृशक्ति और सामाजिक बंधुओ का स्वागत सत्कार कर बाबासाहेब के 133 सी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
शोभा यात्रा में आए सभी बंधु और मातृशक्ति ने ठंडा पेयजल, कोल्ड ड्रिंक शरबत को ग्रहण किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए आगे की ओर निकले।
झांकी में बैठे बाबा साहेब के प्रतिरूप बहुत सुंदर लगे।
सभी ने उनकी सराहना की।
शोभा यात्रा के स्वागत हेतु संयुक्त तेली समाज की सामाजिक बंधु और मातृशक्ति उपस्थित रहे जिनमें श्री विजय साहू,श्री कन्हैया राठौर ,श्री राधे श्याम साहू ,श्री गणेश साहू ,श्री संतोष साहू ,श्री दिनेश साहू ,श्री दीपक फूलचंद साहू,श्री शंकर साहू ,श्री प्रमोद साहू ,श्री दशरथ साहू, श्री कैलाश साहू ,श्री अनिल राठौर, श्री भारत साहू,श्री रोहित साहू ,श्री दीपक साहू ,श्री ओजस साहू, चिंटू साहू,श्री मनीकांत साहू , और मातृशक्ति में श्रीमती तापी साहू ,श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमती चंद्रा साहू,श्रीमती रतना साहू, श्रीमती हेमलता साहू और प्यारे बच्चे डिक्लेस, भानु प्रसाद , येक्षित साहू।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!