Amla samachar: अभ्यास वर्ग को लेकर दुर्गा वहिनी एवं मातृशक्ति की बैठक संपन्न

आमला। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की जिला बैठक आमला नगर के राम मंदिर में संपन्न हुई।बैठक में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले ने सभी बहनो को संगठन की रीति नीति बताकर आगामी माह में दुर्गा वाहिनी मध्य भारत प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग जो कि भोपाल में लगने वाला है उसकी जानकारी सभी बहनो को दी
सोनाली नागले ने कहां की समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संगठन द्वारा अभ्यास वर्ग लगाए जाते हैं जिसमें तलवार चलाना लाठी चलाना एवं आत्मरक्षा सहित समाज में संगठन के कार्य करने की कार्यशैली से अवगत कराया जाता है बैठक के दौरान विहिप के जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया एवं जिला मंत्री सुनील भारद्वाज के सहमति से दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजका एवं मातृशक्ति के जिला संयोजीका शीला बरडे द्वारा घोषणाएँ भी की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से हिमानी वर्मा, नंदनी नाथ, सिंधु देशमुख, माधुरी, सोनाली फरकाड़े, हेमलतासोनी,खुशी,साक्षी, राजेश्वरीहरने,खुशबु,रीना,याशीका,मोनीका,त्रिवेणी,दीपमाला,तनु,आदि माताएं बहने उपस्थित रही।