Sarni samachar: अमानक पॉलीथीन के प्रयोग एवं सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने को लेकर नगर पालिका सख्त,कार्रवाई होगी
स्वच्छता कामगार भी जलाता मिला कचरा तो होगा जुर्माना, मापदंडों एवं नियमावली अनुसार सार्वजनिक क्षेत्रों पर सतत निगरारी, पॉलीथीन के उपयोग को लेकर होगी कार्रवाई।
सारनी। स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत टूलकिट के अनुसार दिए गए मापदंडों एवं नियमावली के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने एवं अमानक एवं सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग करने पर अब नगर पालिका सख्ती से कार्रवाई करेगी। ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसे लेकर स्वच्छ भारत मिशन के नोडल ऑफिसर ने स्वच्छता सुपरवाइजरों की बैठक ली।
नगर पालिका परिषद सारनी में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल ऑफिसर केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियां कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अमानक पॉलीथीन के उपयोग और कचरा जलाने को लेकर पहले ही लोगों को जागरूक किया जा चुका हैं इसके बावजूद इसका उपयोग किया जा रहा है। इसे लेकर अब सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों के अनुसार अब नगर पालिका अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। नोडल ऑफिसर ने सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजरों की बैठक लेकर उन्हें ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई स्वच्छता कामगार भी यदि कचरा जलाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे डिस्पोजल ग्लास, कटोरियां, पत्तल का उपयोग ना करें। इनके स्थान पर कागज से बने बर्तनों का उपयोग करें।