टीकाकरण महोत्सव: सभी टीकाकरण केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई जायेगी कोविड वैक्सीन

RAKESH SONI

टीकाकरण महोत्सव: सभी टीकाकरण केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई जायेगी कोविड वैक्सीन
बैतुल जिले में 14 अप्रैल तक सोमवार, मंगलवार एवं बुध वार को टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों एवं टीकाकरण से छूटे हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान जिले में प्रतिदिन 16100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत विकासखण्ड आमला, मुलताई, प्रभातपट्टन एवं भैंसदेही में 1500-1500, बैतूल में 3000, भीमपुर, शाहपुर एवं आठनेर में 1200-1200 एवं चिचोली में 1000 लोगों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। इस महोत्सव के तहत 231 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। विकासखण्ड आमला में 19, आठनेर में 21, बैतूल में 45, भैंसदेही में 26, भीमपुर में 17, चिचोली में 16, घोड़ाडोंगरी में 22, मुलताई में 23, प्रभातपट्टन में 20 एवं शाहपुर विकासखण्ड अंतर्गत 22 टीकाकरण केन्द्र होंगे। कोविड के दृष्टिगत सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

किल कोरोना अभियान

टीकाकरण महोत्सव के साथ-साथ जिले में किल कोरोना अभियान भी संचालित होगा। इस अभियान के तहत किल कोरोना दल के सदस्य घर-घर भ्रमण कर नागरिकों को नजदीकी कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!