Betul samachar: आंधी तूफान से मकानों की टीन सेट उड़ी।

बैतूल। बेमौसम बारिश का कहर से ग्रामीणों को जीना दूभर हो गया है।तेज आंधी तूफान के साथ बारिश से जहा किसानो को भारी नुकसान हो रहा हैं तो वही मकानों की छत पर लगे टीन सेट उड़ रहे है।मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर दी गई चेतावनी सही साबित हो रही हैं।आज भी जिले में कई ग्रामों में आंधी तूफान के साथ ओले गिरने के समाचार मिल रहे हैं।ग्राम बांसपानी में दोपहर के बाद चार बजे तेज़ बारिश के साथ आंधी तूफान के शुरू होने से बहुत तबाही मचाई जिससे घरों में लगी टीन सेट उड़कर तहस नहस हो गए हैं।ग्राम के सुरेश जौंजारे के मकान में लगी टीन सेट उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई।इसी तरह मुकेश बिहारे के घर के सामने लगी टीन सेट भी आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।गरज चमक के साथ बारिश देर तक चलती रही।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements